#हरदोई: राइफल से मार पीट कर घायल करने एवं जान मल की धमकी देने की पुलिस अधीक्षक से की शिकायत#
#हरदोई: राइफल से मार पीट कर घायल करने एवं जान मल की धमकी देने की पुलिस अधीक्षक से की शिकायत#
#स्थानीय पुलिस पर लगाया रिपोर्ट दर्ज न करने का आरोप#
#उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में थाना हरियावा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तरी मजरा ओदरा निवासी राजेश पुत्र लक्ष्मण ने गांव के ही अक्षय पुत्र शिवपाल पर अपनी लाइसेंसी राइफल से मारपीट कर घायल करने तथा जान माल की धमकी देने का आरोप लगाया है और इस बात की शिकायत उसने पुलिस अधीक्षक से की है#
#पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आए पीड़ित ने बताया कि मेरा पुत्र मनीष दौड़ लगाने के लिए सड़क पर गया था वही विपक्षी लोगों ने उसे मारा पीटा और उसके बाद 8:00 बजे रात में अपने चाचा हरिओम, प्रिंस, प्यारेलाल पंकज، गोलू एवं विष्णु पाल को लेकर आ गया तथा जान से मारने की नीयत से अपनी लाइसेंसी राइफल तान दी#
#जब लोगों ने बीच बचाव करते समय राइफल की नाल के ऊपर लगी मैगजीन टूट गई जिसे पीड़ित ने बतौर सबूत अपने पास रखा है। राइफल से पीड़ित राजेश घायल हो गया जिसके सर और उंगलियों में काफी चोटे आई#
#इस घटना की सूचना एवं कार्यवाही के लिए जब पीड़ित थाने पर गया तो वहां पर उसकी एक नहीं सुनी गई। जबकि विपक्षी उसे जान मार के धमकी लगातार दे रहे हैं। थाने में सुनवाई न होने के कारण पीड़ित राजेश ने पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन से न्याय की गुहार लगाई है#
#अब देखना यह होगा पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई की जाती है, जबकि पुलिस महानिदेशक और पुलिस अधीक्षक द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया है कि किसी भी फरियादी को थाने से बैरंग वापस न लौटाया जाए और उसकी रिपोर्ट दर्ज की जाए#
No comments