Breaking News

#लखीमपुर:- खीरी- गोला गोकर्णनाथ मंदिर कॉरिडोर का सीएम योगी ने किया शिलान्यास#


#लखीमपुर:- खीरी- गोला गोकर्णनाथ मंदिर कॉरिडोर का सीएम योगी ने किया शिलान्यास#

#लखीमपुर: खीरी- के गोला स्थिति 'छोटी काशी' के नाम से सुविख्यात गोला गोकर्णनाथ शिव मंदिर कॉरिडोर एवं ₹1,622 करोड़ लागत की 373 लोक-कल्याणकारी परियोजनाओं का सीएम योगी ने शिलान्यास व लोकार्पण किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा - विकास की यह परियोजनाएं लखीमपुर खीरी की जनता-जनार्दन के जीवन को सुगम बनाने के साथ ही पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार का नव सृजन भी करेंगी। शिवरात्रि से पूर्व प्राप्त इन उपहारों के लिए सभी शिव भक्तों तथा लखीमपुर जनपद वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल मौजूद रहे।

______________________________

#लखनऊं:- अरबों रुपए की सरकारी जमीन की हेराफेरी, चकबंदी अधिकारी समेत 8 पर मुकदमा दर्ज#

#लखनऊ: ADM प्रशासन के आदेश पर वजीरगंज में FIR, सरकारी जमीन प्रॉपर्टी डीलरों के नाम दर्ज की थी, चकबंदी अधिकारी,तहसील अफसरों की मिलीभगत, जमीन की कीमत बाजार दर पर करीब 200 करोड़, ADM प्रशासन शुभी सिंह की जांच में खुला मामला, 02 चकबंदी अधिकारी, 2 कानूनगो, एक लेखपाल पर केस, 03 प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ वजीरगंज थाने में केस दर्ज, सरोजनीनगर में तैनात राजेश कुमार जायसवाल पर एफआईआर, हंसराज वर्मा, पारसनाथ, गया प्रसाद वर्मा, अरविंद, राजेंद्र शंकर सिंह, नियाज, कमरुननिशा, सईदुन्निशा पर केस दर्ज।

___________________________

#मेरठ: बना देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे हब: 09 प्रमुख एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा शहर#

#मेरठ: में बुनियादी ढांचे का विस्तार, भारत में एक्सप्रेसवे का जाल तेजी से फैल रहा है, जिससे न केवल यात्रा का समय घट रहा है बल्कि आर्थिक गतिविधियां भी तेज हो रही हैं। इसी क्रम में, उत्तर प्रदेश का ऐतिहासिक शहर मेरठ देश का सबसे बड़ा ट्रांसपोर्टेशन हब बनने की ओर बढ़ रहा है। यह शहर अब 9 प्रमुख एक्सप्रेसवे से जुड़ने वाला है, जिससे इसकी कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा#

#कौन हैं काश पटेल? गीता पर हाथ रखकर ली FBI डायरेक्टर की शपथ, गर्लफ्रेंड भी थी साथ#

#कश्यप प्रमोद पटेल (काश पटेल) ने शनिवार को भगवद गीता पर हाथ रखकर अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई के डायरेक्टर के रूप में शपथ ली#

#वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की लाइन में अचानक एक सांड घुस गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए लाइन में लगे श्रद्धालु घबराकर इधर-उधर भागने लगे। इस मामले पर नगर निगम की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। घटना वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र की बताई जा रही है#

#कानपुर: थाने के मालखाने से लाखों की नगदी,सिक्के गायब, 38 लाख 78 हजार नगदी समेत अन्य सामान गायब, मालखाने से 41 लाख 30 हजार रुपये का माल गायब, थाना प्रभारी की तहरीर पर मालखाना इंचार्ज पर केस दर्ज़, तत्कालीन मालखाना इंचार्ज दिनेश चंद्र पर दर्ज़ हुई FIR, वर्तमान में लखनऊ में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात है, कानपुर कमिश्नरेट के गोविंदनगर थाने का मामला#

#रायबरेली: रायबरेली में 1500 से अधिक लोगो से हुई ठगी, 50 करोड़ से अधिक रुपये की हुई ठगी, LUCC सोसाइटी  में लोगो ने जमा किये थे करोड़ो रूपये, वर्ष 2016 से संचालित थी LUCC सोसाइटी, नम्बर 2024 से सोसाइटी अचानक हो गई बन्द, जोनल व हेड आफिस में लग गया ताला, LUCC सोसाइटी में लोगो ने कई योजनाओं के तहत जमा कर रखे थे करोड़ो रूपये, पीड़ितों ने आज डीएम ऑफिस में किया प्रदर्शन, ठगी पीड़ितों की आवाज बैनर तले किया प्रदर्शन, डीएम को ज्ञापन देकर लगाई भुगतान करवाये जाने की गुहार#

No comments