Breaking News

#हरदोई:- में अनोखा जश्न, धूमधाम से मनाया बकरियों का बर्थडे#


#हरदोई:- में अनोखा जश्न, धूमधाम से मनाया बकरियों का बर्थडे#

#हरदोई: 300 लोगों को दी जन्मदिन की पार्टी , कटा केक, जमकर हुआ डीजे पर डांस#

#हरदोई: हमारे समाज में इंसानों का जन्मदिन तो अलग-अलग परम्परा और अंदाज में मनाया जाता रहा है लेकिन कोई व्यक्ति यदि पशुओं के जन्मदिन पर केक काटे और डीजे लगाकर नाच गाना कराकर भोज का आयोजन करें तो यह अपने आप में अलग दिखाई पड़ता है। इसी पशु प्रेम की अजब कहानी हरदोई जिले के टड़ियावां ब्लाक के गांव गौरी डांडा में प्रकाश में आयी।इस गांव निवासी पशुपालक लालाराम ने अपनी दो बकरियों मोनिका और स्वीटी का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया#

#बड़े ही लाड़ प्यार में पली बकरियों के नाम मोनिका व स्वीटी है। मोनिका के जन्मदिन पार्टी के आयोजन के लिए पशुपालक ने बाकायदा निमंत्रण पत्र छपवाकर अपने इष्ट मित्रों और नाते रिश्तेदारों को आमंत्रित किया। आमंत्रण मिलने पर 250 से 300लोग जन्मदिन पार्टी में शामिल हुये। लालाराम ने मोनिका व स्वीटी को खूब नहलाया फिर उसे नये कपड़े पहनाए पशुपालक ने बाकायदा डीजे लगवाकर खूब नाच-गाना कराया। उसके बाद केक काटकर जन्मदिन पार्टी मनायी गयी। उसके बाद भोज का आयोजन किया गया। बकरियों के जन्मदिन पार्टी की क्षेत्र में खूब चर्चा की जा रही है। वहीं पशुपालक के पशु प्रेम की चर्चा करते लोग देखे गये#

No comments