Breaking News

#हरदोई:- सामुदायिक शौचालय बदहाल, जिम्मेदार बेपरवाह#


#हरदोई:- सामुदायिक शौचालय बदहाल, जिम्मेदार बेपरवाह#

#हरदोई: विकास खण्ड टड़ियावां क्षेत्र की ग्राम पंचायत जिगिनिया खुर्द में सरकार के लाखों के बजट से बनवाए गए सामुदायिक शौचालय अब जर्जर हालत में तब्दील हो गया है। ग्रामीणों ने प्रधान और सचिव पर मरम्मत कार्य के लिए आवंटित होने वाली धनराशि में बंदरबाट करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों के अनुसार शौचालय निर्माण कार्य पूरा होने के एक साल तक स्थानीय लोगों ने इसका उपयोग किया लेकिन, बदहाली की स्थित में पहुंचने के बाद इसमें ताला लटक रहा है। आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत स्तर से इस शौचालय की देखरेख के लिए केयर टेकर की नियुक्ति तो कर दी गई। लेकिन उसके नदारद रहने से अब शौचालय खंडहर में तब्दील हो गया है। आरोप लगाया है कि अपने कर्तव्यों से नदारद रहने वाले केयरटेकर को हर माह मानदेय भी दिया जा रहा है। इस संबंध में डीपीआरओ विनय कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी हुई है। एडीओ पंचायत से इसकी हकीकत जानेंगे। यदि बदहाल स्थिति में पाया गया तो जिम्मेदारों पर कार्यवाही की जायेगी#

No comments