#हरदोई:- ब्लॉक सभागार में एग्जिट कॉन्फ्रेंसका आयोजन किया गया#
#हरदोई:- ब्लॉक सभागार में एग्जिट कॉन्फ्रेंसका आयोजन किया गया#
#हरदोई: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 11 बजे जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकासखंड माधौगंज के ब्लॉक सभागार में एग्जिट कॉन्फ्रेंस( ब्लॉक सभा ) का आयोजन किया गया बैठक में खंड विकास अधिकारी माधवगंज अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जिला सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर विकासखंड के तकनीकी सहायक ग्राम पंचायत सचिव रोजगार सेवक एवं सोशल ऑडिट यूनिट के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया स बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 मैं संपन्न सोशल ऑडिट मैं प्रकाश में आए प्रकरणों पर चर्चा की गई बैठक में उपस्थित कार्यदाई संस्था द्वारा की तरफ से प्रकरणों पर अनुपालन आख्या प्रस्तुत की गईस प्रस्तुत अनुपालन आख्या एवं साक्ष के आधार पर निस्तारण योग्य प्रकरणों का निस्तारण किया गया शेष प्रकरणों पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए तथा जिन प्रकरणों में वसूली की धनराशि जमा कर दी गई है उनका विवरण जमा राशि सहित प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए ताकि प्रकरणों पर ।ज्त् क्लोजर की कार्रवाई पूर्ण की जा सके स बैठक में सोशल ऑडिट के समय अभिलेख प्रस्तुत करनेतथा सोशल ऑडिट रिपोर्ट गुणवत्ता परक तैयार करने तथा सोशल ऑडिट ग्राम सभा बैठक की कार्यवाही सचिव ग्राम पंचायत को उसी दिन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए#
No comments