Breaking News

#हरदोई:- आलू भण्डारण की दरों के सम्बन्ध में हुई बैठक#


#हरदोई:- आलू भण्डारण की दरों के सम्बन्ध में हुई बैठक#

#हरदोई: विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आलू भण्डारण की शुल्क दरों के निर्धारण के सम्बन्ध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि दरों को किसान हित में न्यायोचित ढंग से निर्धारित किया जाये। दर निर्धारण में आस पास के जिलों की दरों का भी अध्ययन किया जाये। भविष्य में किसी संशोधन की आवश्यकता होने पर पुनः बैठक आहूत की जाये। अन्त में फिलहाल 290 रूपये की दरों पर सहमति बनी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे#

No comments