Breaking News

#बांग्लादेश: का क्या करना है, यह PM मोदी पर छोड़ता हूं', डोनाल्ड ट्रंप के एलान से सकते में यूनुस सरकार#


#बांग्लादेश: का क्या करना है, यह PM मोदी पर छोड़ता हूं', डोनाल्ड ट्रंप के एलान से सकते में यूनुस सरकार#

#दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय अमेरिका की यात्रा पर हैं। यहां उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से व्यापार, रक्षा और भारत-अमेरिका संबंधों पर चर्चा की। द्विपक्षीय बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने अन्य वैश्विक मुद्दों पर भी बात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप के सामने बांग्लादेश का मुद्दा उठाया। भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप के साथ बांग्लादेश के घटनाक्रम पर चिंताएं साझा कीं और यह बताया कि भारत इस स्थिति को कैसे देखता है? ट्रंप ने बांग्लादेश में चल रहे संकट में अमेरिकी सरकार की किसी भी भूमिका से साफ इनकार किया। उन्होंने कहा कि मैं बांग्लादेश को प्रधानमंत्री मोदी पर छोड़ता हूं। अब ट्रंप के इस बयान से साफ है कि भारत बांग्लादेश के मामले में खुलकर फैसला ले सकता है#

#अयोध्या: सत्येंद्र दास को सरयू तट पर दी गई जल समाधि, अयोध्या में सत्येंद्र दास को सरयू तट पर जल समाधि दी गई। उनके पार्थिव शरीर को 25-25 बालू की 4 बोरियों से बांधकर सरयू के बीच धार में प्रवाहित कर दिया गया। यह धार्मिक परंपरा के अनुसार किया गया एक महत्वपूर्ण संस्कार था#

#हवाओं से प्रदेश में बदला मौसम, आने वाले दिनों में बारिश का पूर्वानुमान#

#लखनऊ: प्रदेश में मौसम का बदलाव शुरू हो गया है। बृहस्पतिवार से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाएं चल रही हैं, जिससे मौसम में हल्का ठंडक का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों तक इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान है। इससे कई जिलों में दिन व रात के तापमान में गिरावट दर्ज होने से लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है। जबकि आगामी 19 फरवरी को पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है#

#मौसम विभाग की माने तो लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी, और गोरखपुर जैसे प्रमुख शहरों में बृहस्पतिवार को 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने से मौसम में बदलाव हुआ है। इसके साथ ही, पश्चिमी यूपी में विशेषकर मेरठ, मुरादाबाद, बरेली और आगरा जिलों में तेज हवाएं और धूलभरी आंधी का अनुमान है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस मौसम के बदलाव के कारण तापमान में गिरावट के साथ ठंड बढ़ सकती है#

#आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बृहस्पतिवार से लेकर आने वाले दो दिनों तक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ठंडी पछुआ हवा चलेगी। इसके असर से दिन के पारे में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। रात के तापमान में भी 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी। जबकि 16 से 20 फरवरी के बीच फिर पछुआ की रफ्तार थमेगी और दिन का पारा चढ़ेगा#

#19 फरवरी को पश्चिम में बारिश की संभावना#

#मौसम विभाग की माने तो आगामी 19 फरवरी को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। इसी तरह 17 व 18 फरवरी को पश्चिम यूपी में ही सुबह व रात के समय हल्का कोहरा छाने की भी संभावना जताई गई है#

#अयोध्या: प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, हनुमानगढ़ी मंदिर और रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। अब तक 60 से 70 लाख श्रद्धालुओं ने प्रभु राम के दर्शन किए हैं। कमिश्नर और आईजी पूरे क्षेत्र की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इसके साथ ही, अयोध्या धाम में भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है#

#औरैया: मुआवजे को लेकर पोल पर चढ़ा किसान, सहार थाना क्षेत्र के भूलाहार गांव में एक किसान ने मुआवजा न मिलने से परेशान होकर हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ़ गया। किसान का आरोप था कि उसके खेत से 33KV की लाइन निकाली जा रही है, लेकिन उसे मुआवजा नहीं दिया जा रहा। अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित उतार लिया। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी है#

#कन्नौज: इत्र और इतिहास की नगरी कन्नौज में इत्र कारोबारी दीक्षित परिवार के यहां तीसरे दिन रेड जारी, कन्नौज में इत्र कारोबारी दीक्षित परिवार के यहां तीसरे दिन आयकर (आईटी) और जीएसटी की संयुक्त टीम की छापेमारी जारी है। बुधवार को सुबह शुरू हुई इस छापेमारी में, टीम ने परिवार के सभी भाइयों के घरों पर एक साथ कार्रवाई की थी। सदर कोतवाली क्षेत्र के अशोक नगर में दीक्षित परिवार के घर पर यह रेड चल रही है#

#नेत्रहीन बेटी को लेकर वृद्ध माँ पहुँची डीएम की चौखट पर, बोली... सर कुछ मदद कर दीजिये#

#डीएम मंगला प्रसाद ने दिखाई संवेदना, तत्काल अधिकारियों को किया तलब#

#हरदोई: आज जन सुनवाई के दौरान एक गरीब दिव्यांग शिवकली पुत्री बृजलाल अपनी माँ के साथ जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के पास पहुँची। उनकी माँ ने बताया कि उनकी बेटी दिव्यांग है। उन्होंने कहा कि सर कुछ मदद कर दीजिये। जिलाधिकारी ने तत्काल जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक, आयुष्मान समन्वयक को कक्ष में बुलाया। दिव्यांग कल्याण अधिकारी को उन्होंने तत्काल निर्देश दिए कि शिवकली की तत्काल दिव्यांग पेंशन बनवायी जाये। समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि उनके पिता व माता की वृद्धावस्था पेंशन बनवाई जाये। जिला कृषि अधिकारी को उन्होंने निर्देशित किया कि उनके पिता की किसान सम्मान निधि प्रारम्भ करायी जाये#

#बीडीओ सुरसा को उन्होंने वर्चुअल माध्यम से निर्देश दिए कि घर में व्यक्तिगत शौचालय उपलब्ध कराया जाये। पूर्ति निरीक्षक को उन्होंने निर्देश दिए कि परिवार का अंत्योदय राशन कार्ड बनवाया जाये। आयुष्मान समन्वयक को निर्देश दिए कि शिवकली का आयुष्मान कार्ड बनवाया जाये। शिवकली की माँ ने बताया कि जिलाधिकारी की सदाशयता के बारे में दूसरे लोगों से सुनकर वह प्राइवेट बस से हड़हा मढ़िया मजरा फरीदापुर से हरदोई आयी। उनकी बेटी शिवकली की 2 वर्ष की उम्र में आँखों की रोशनी चली गयी थी#

#उनको व उनके पति को अभी वृद्धावस्था पेंशन नही मिल रही है। अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ भी नहीं मिल पा रहे हैं। आज उनका जिलाधिकारी ने मिलना सफल हो गया। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के बारे में जितना सुना था वह तो उससे भी बढ़कर निकले। जिलाधिकारी ने उनकी माँ से खुलकर बात की और बुधवार को पुनः बुलाया और कहा कि बुधवार को समाज कल्याण अधिकारी द्वारा परिवार को मुख्यालय लाया जायेगा। जिलाधिकारी के इस रूप की कक्ष में मौजूद लोगों ने भी भूरि भूरि प्रशंसा की। एक लोगों ने तो इसकी तुलना कृष्ण सुदामा मिलन तक से कर डाली#

No comments