Breaking News

#हरदोई:- आपत्ति 25 मार्च तक प्रस्तुत करें/ सुशील कुमार मिश्रा#


#हरदोई:- आपत्ति 25 मार्च तक प्रस्तुत करें/ सुशील कुमार मिश्रा#

#हरदोई: उप जिलाधिकारी सदर सुशील कुमार मिश्रा ने सूचित किया है कि भूमि प्रबन्धक समिति ग्राम पंचायत गडेवरा ब्लाक बावन ने ग्राम गडेवरा के 05 व्यक्तियों के नाम आवासीय भूमि आंवटन प्रस्तावित किया है। उन्होने कहा है कि प्रस्तावित आंवटियों के विरूद्व यदि किसी को कोई आपत्ति हो तो वह 25 मार्च 2025 तक अपनी आपत्ति उनके सदर तहसील कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है और निर्धारित तिथि तक आपत्ति प्राप्त न होने पर आंवटन की अग्रिम कार्यवाही कर दी जायेगी#

No comments