#हरदोई:- सवायजपुर- पलिया- बेड़ीजोर मार्ग के निर्माण के लिए 4348 लाख वित्तीय स्वीकृति/ माधवेंद्र प्रताप सिंह#
#हरदोई:- सवायजपुर- पलिया- बेड़ीजोर मार्ग के निर्माण के लिए 4348 लाख वित्तीय स्वीकृति/ माधवेंद्र प्रताप सिंह#
#हरदोई: सवायजपुर- विधानसभा में 12 किमी लंबे पलिया- बेड़ीजोर मार्ग के निर्माण के लिए 4348 लाख वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गयी हैं! जिसमें से लगभग 850 लाख रुपये निर्माण कार्य हेतु जारी भी कर दिए गए है#
#सवायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने इस क्षेत्र की दुरूह स्थिति को देखते हुए इस मार्ग के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा था, जिसमें पलिया से बेड़ीजोर होते हुए कड़हर तक 12.5 किमी लंबे इस मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कराएं जाने की मांग विधायक श्री रानू ने की थी! जिस पर प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो जाने के बाद इस क्षेत्र के तकरीबन 2 दर्जन से ज्यादा गांव के 50 हजार से ज्यादा बाशिंदों को आवागमन की सुविधा मिल जाएगी! साथ ही यह मार्ग जनपद फर्रुखाबाद से भी यहां के निवासियों को जोड़ देगा! जिससे यहां के किसानों और विद्यार्थियों को सर्वाधिक लाभ होगा! यह मार्ग इस क्षेत्र की लाइफ लाइन के रूप में यहां के शैक्षिक, सामाजिक, आर्थिक, कृषि और रोजगार आदि के लिए तरक्की की राह बनेगा#
#इस मार्ग के निर्माण से पलिया, कीर्तियापुर, इस्माइलपुर, टिकार, बेड़ीजोर, दहेलिया, बारामऊ,ढकपुरा, बदनापुर, पुरारतन, खददीपुर चैनसिंह, बढईयनपुरवा आदि गांवों के विकास की नई राहें खुल जाएंगी#
#डीपी सिंह चौहान "सम्पादक" खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments