#हरदोई:- कछौना- में 'बागेश्वर राजा राम' मन्दिर की पुनर्स्थापना पर सप्त-दिवसीय महोत्सव शुरू, कलश-यात्रा व वेदी-पूजन के साथ भव्य राम-कथा का आगाज#
#हरदोई:- कछौना- में 'बागेश्वर राजा राम' मन्दिर की पुनर्स्थापना पर सप्त-दिवसीय महोत्सव शुरू, कलश-यात्रा व वेदी-पूजन के साथ भव्य राम-कथा का आगाज#
#"न्याय व नेतृत्व के सर्वोच्च प्रतीक, मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम हमारे आदर्श" पंकज शुक्ला#
#हरदोई: आध्यात्मिक और सांस्कृतिक तौर पर शनै:-शनै: समृद्ध होता जनपद का *कछौना* नगर एक बार फिर 'भगवामय' होने के साथ-साथ आस्था के 'सागर' में डुबकी लगाने को तैयार है। अवसर है नगर पंचायत के अध्यक्ष(चेयरमैन) राधारमण शुक्ला 'पंकज' के भागीरथ प्रयासों से नगर में तुलसी मार्केट के प्रांगण में नवनिर्मित/पुनर्स्थापित *श्री बागेश्वर राजा राम मन्दिर* में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व सप्त-दिवसीय सुंदर श्रीराम कथा के आयोजन का, जिसमें पूरे सप्ताह भर नगर में आस्था व हर्षोल्लास के साथ महोत्सव जैसा वातावरण बना रहेगा। मंदिर की पुनर्स्थापना पर प्रथम दिवस भव्य कलश यात्रा व वेदी-पूजन के साथ प्रारंभ नित्य रामकथा का कार्यक्रम 28 फरवरी से लेकर 6 मार्च तक आयोजित है। वहीं 6 मार्च को ही बागेश्वर राजा राम जी की नगर में विशाल शोभायात्रा(बारात) निकालने के साथ-साथ नगर भ्रमण व 7 मार्च को हवन-आरती के पश्चात विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। विश्वप्रसिद्ध तीर्थ-स्थल नैमिषारण्य से पधारे कथा व्यास, आचार्य आदर्श कृष्ण शास्त्री महाराज सात दिनों तक नगर में रामभक्तों को श्रीराम कथा का सुंदर रसास्वादन कराएंगे। आयोजकों के अनुसार इस विशाल धार्मिक आयोजन में कई प्रसिद्ध हस्तियों के सम्मिलित होने की भी संभावना है। मुख्य यजमान राधाकृष्ण शुक्ला व सुमन शुक्ला ने सभी नगरवासियों व भक्तजनों को इस महा-आयोजन में प्रतिभाग कर पुण्यलाभ अर्जित करने का विशेष अनुरोध किया है#
#सात दिवसीय इस धार्मिक आयोजनों की श्रृंखला में शुक्रवार (28 फरवरी) को नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें सैंकड़ों की संख्या में महिलाओं ने पीतवर्ण कलश लेकर नगर में उत्सव का माहौल बना दिया। विधि-विधान से पूजन के बाद यह कलश यात्रा ढोल-नगाड़ों के साथ बागेश्वर राजा राम मन्दिर से लेकर कुशीनाथ मंदिर, सोमेश्वर महादेव मंदिर, रामेश्वर मंदिर व संतोषी माता के मंदिर से होते हुए पुनः तुलसी मार्केट में आकर मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। नगरवासियों ने दिल खोलकर अभी तक की सबसे बड़ी इस कलश यात्रा का स्वागत करते हुए श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की, वहीं कलश यात्रा में भक्तों के सैलाब में जय बागेश्वर राजा राम, जय श्री राम, जय बालाजी के जयघोष के साथ पूरा कछौना नगर गुंजायमान हो उठा। कलश-यात्रा के संपन्न होने के बाद वेदी पूजन के पश्चात भव्य रूप से सजे पांडाल में श्रीराम कथा का शुभारंभ किया गया। नित्य सायं 3 बजे से 7 बजे तक आयोजित होने वाली इस रामकथा में क्रमशः शिव-पार्वती विवाह, श्रीराम जन्म, राम विवाह, राम वनगमन-केवट संवाद, सीताहरण व राम राज्याभिषेक आदि प्रसंग का चित्रण किया जाएगा#
#कछौना- में बागेश्वर राजा राम मन्दिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य व्यवस्थापक व नगर पंचायत कछौना के अध्यक्ष राधारमण शुक्ला 'पंकज' ने बताया कि कछौना नगर अब आस्था और बड़े-बड़े उत्सवों का केंद्रबिंदु बन चुका है। नगर में भव्य गणेश महोत्सव, बालाजी झंडा यात्रा आदि बड़े धार्मिक आयोजन नगर की आध्यात्मिक पहचान बन चुके हैं। इसी क्रम में नवनिर्मित बागेश्वर राजा राम मन्दिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व सप्त-दिवसीय रामकथा के आयोजन से नगर एक बार फिर आस्था और उल्लास से परिपूर्ण होगा। भगवान राम हमारे आदर्श होने के साथ-साथ न्याय व नेतृत्व के सर्वोच्च प्रतीक हैं। मुख्य व्यवस्थापक पंकज शुक्ला सहित आयोजकों में रामकृष्ण शुक्ला, श्रीकृष्ण शुक्ला, बालकृष्ण शुक्ला व सह- व्यवस्थापक विजय शुक्ला, शेष शुक्ला, लक्ष्मीरमण शुक्ला(गणेश), कपिल शुक्ला, अमन शुक्ला, शांतनु शुक्ला, वैभव शुक्ला एवं सहयोगियों में कृष्ण कुमार शुक्ला, बृजमोहन, बालगोविंद, प्रदीप कुमार, हरि गोविंद, सुधीर, उमेश, अवधेश, रवि, कृष्णकांत, अमित, अजय शंकर, रविकांत, विजय शंकर, मणिकांत, बबलू, आशीष, अभिषेक, आलोक, प्रेमशंकर, मोहित, शशांक, प्रांजुल, हर्ष, रोहित, मोहित, अनुभव व गणेश शंकर के साथ समस्त तुलसी परिवार ने सभी नगरवासियों, भक्तजनों से इस सुंदर रामकथा का श्रवण कर पुण्यलाभ अर्जित करने की अपील की है#
No comments