#हरदोई:- जिलाधिकारी ने बताये सर्पदंश से बचाव के उपाय#
#हरदोई:- जिलाधिकारी ने बताये सर्पदंश से बचाव के उपाय#
#हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सर्पदंश से बचाव हेतु सुरक्षा के उपायों के बारे में बताते हुए एक एडवाइजरी जारी की है। अधिकारी ने कहा कि सर्वप्रथम से पीड़ित व्यक्ति को किसी भी प्रकार की शारीरिक क्रिया न करने दें। की घबराहट दूर करें। घबराहट से शरीर में जहर तेजी से फैलता है। मरीज के घाव से छेड़छाड़ ना करें, साबुन एवं पानी से धुलें। घाव के आसपास से घड़ी, कड़ा, अंगूठी इत्यादि तुरंत उतार दें। मरीज को अस्पताल ले जाएं, जल्द ही उसे एंटीवेनम दिया जाए। उन्होंने कहा कि सांप के जहर को कभी भी चूसकर निकालने की कोशिश ना करें। बिना चिकित्सीय सलाह किसी भी प्रकार की दवा मरीज को न दें। पीड़ित व्यक्ति के सर्पदंश वाले भाग पर किसी भी प्रकार का मलहम इत्यादि न लगाएं। सपेरे अथवा तांत्रिक के चक्कर में न पड़े। सांप को मारने का प्रयास न करें#
No comments