Breaking News

#हरदोई:- कल एस एस एन जनकल्याण समिति द्वारा जिला कारागार में महिला कैदियों को रंग गुलाल, फल, साड़ी वितरण कए गए#


#हरदोई:- कल एस एस एन जनकल्याण समिति द्वारा जिला कारागार में महिला कैदियों को रंग गुलाल, फल, साड़ी वितरण कए गए#

#हरदोई: कल एस एस एन जनकल्याण समिति द्वारा जिला कारागार में महिला कैदियों को रंग गुलाल, फल, साड़ी मय ब्लाउज, खून बढ़ाने वाली सीरप, सेनेटरी पैड, कैलिशियम सीरप आदि खाद्य सामग्री को सी ओ citi अंकित मिश्रा और जेलर योगेश कुमार, शहर कोतवाल संजय त्यागी के साथ ही समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे#

#हरदोई:- मल्लावां- में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय की हालत बदहाल#

स्वास्थ्य मंत्री के गृह नगर में अस्पताल का जर्जर भवन, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा#

#हरदोई: मल्लावां नगर में वर्ष 1987 से किराए के भवन में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चल रहा है। समय के मुताबिक यह भवन अत्यधिक जर्जर हो गया है। दीवारों पर और छतो पर बड़ी-बड़ी दरारें पड़ी हुई है देखरेख के अभाव में यह कभी भी गिर सकता है जिससे चिकित्सालय में डॉक्टर फार्मासिस्ट एवं मरीजों के साथ भी हादसे हो सकते हैं लगातार कई बरसाते झेल रहा यह भवन अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। अस्पताल के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि बरसात के समय यह भवन एक तालाब का रूप ले लेता है छतों और दीवारों से आने वाला पानी कमरों में भर जाता है#

#जिससे अस्पताल में रखी हुई आयुर्वेदिक दवाओं को नुक्सान पहुंचाता है वर्तमान समय में डॉक्टर के अभाव में चल रहा आयुर्वेदिक अस्पताल क्या आगामी बरसात को झेल पाएगा। जैसा कि सूत्रों से मालूम हुआ है कि इस जर्जन भवन के विषय में कई बार उच्च स्तर पर अधिकारियों को अवगत भी कराया गया है और 2023 में वर्तमान जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के द्वारा अन्यत्र भूमि चिन्हित करने के लिए एसडीएम बिलग्राम को एक पत्र भी जारी किया था लेकिन अभी तक इस आयुर्वेदिक अस्पताल के लिए न भूमि चिन्हित हुई ना जिला अधिकारी के पत्र पर कोई कार्यवाही की गई । जबकि मल्लावां नगर में ही तमाम ऐसी सरकारी बंजर ,बचत की जमीनें हैं जो यहां के भूमाफियाओं के कब्जे में है जिसको चिन्हित करने का कोई भी अधिकारी कर्मचारी अभी तक नहीं आ रहा।शासन स्तर पर आयुर्वेदिक अस्पतालों को बढ़ावा देने के लिए बड़े स्तर पर कार्य किया जा रहा है। पर्याप्त दवाई होते हुए भी एक फार्मासिस्ट के सहारे अस्पताल को संचालित किया जा रहा है आखिर क्यों कोई डॉक्टर इस आयुर्वेदिक चिकित्सालय में रुकना नहीं चाहता#

#चिकित्सालय के विषय में और जानकारी के लिए जब क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी आशा रावत से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नहीं उठा। जैसा कि सूत्रों से जानकारी मिली है कि वर्तमान में एक युवा डॉक्टर यहां आया भी था लेकिन उसने अपनी नौकरी से व्यक्तिगत कारणों के चलते इस्तीफा दे दिया है जो फिलहाल अभी मंजूर नहीं हुआ। अस्पताल की दुर्दशा तो प्रशासनिक अव्यवस्था या अनदेखी के चलते यहां के जनप्रतिनिधि भी इस ओर ध्यान नहीं देना चाहते नगर के लोगों ने यहां से चुने हुए जनप्रतिनिधि विधायक, सांसद, अध्यक्ष नगर पालिका से मांग की है कि इस जर्जर आयुर्वेदिक अस्पताल को नया भवन दिलाए जाने की व्यवस्था करें जिससे आम जनमानस के बीच में आयुर्वेदिक दवाओं का व्यवस्थित तरीके से लाभ मिल सके और आने वाली आगामी बरसात में इस जर्जर भवन के चलते कोई हादसे का शिकार न होने पाए#

_____________________________________

#दिल्ली: पत्रकार राघवेंद्र हत्याकांड को प्रेस काउंसिल ने लिया स्वतः संज्ञान#

#प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने राज्य सरकार से माँगा ज़बाब, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की अध्यक्ष रंजना देसाई ने हत्या पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने यूपी सरकार के मुख्य सचिव, डीजीपी, गृह सचिव व सीतापुर के डीएम व एसपी से भी सीधा जवाब माँगा है#

______________________________________

#पुलिस चौकी के पास घेरकर व्यापारी के बेटे की हत्या का मामला#

#लखीमपुर: खीरी- व्यापारी भरत सेठ के बेटे अमोघ सेठ की हत्या के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद उसका अंतिम संस्कार करा दिया है। अमोघ सेठ की हत्या से जहां व्यापारियों में असंतोष व्याप्त है वहीं नगर में शोक तथा दहशत का माहौल है। मालूम हो कि बीती शाम युवा अमोघ सेठ की मिश्राना पुलिस चौकी के पास आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी । घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों ने घटना के समय बुलेट मोटरसाइकिल ,पल्सर मोटरसाइकिल तथा स्कूटी का इस्तेमाल किया था। घटना के समय ए डी जी प्रशांत कुमार नगर में शांति व्यवस्था को लेकर मौजूद थे। बीती रात पुलिस ने घटना का खुलासा करने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की#

#पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी तथा उसके दो से तीन साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने घटना का खुलासा करने के लिए कई स्थानों पर सीसीटीवी के फुटेज खंगाले हैं। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सी ओ रमेश कुमार तिवारी आला अधिकारियों के साथ गश्त कर रहे हैं। पुलिस शीघ्र ही पूरी घटना का खुलासा करने के लिए घटना से जुड़े सूत्रों तथा कड़ियों को जोड़ने में जुटी हुई है#

______________________________________

#हरदोई:- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 11 बजे तक नही पहुंच रहे चिकित्सक:

#हरदोई: सरकार भले ही स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने का प्रयास कर रही हो लेकिन जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर दिनों दिन बदहाल होता जा रहा है। यहां न समय से चिकित्साधीक्षक पहुंच रहे है और न कोई सरकारी जिम्मेदार कर्मी। यहां मरीज को इलाज के लिए लाने वाले तीमारदार खुद संक्रमण का शिकार हो रहे है। क्योंकि सीवर का गंदा पानी खुले परिसर में लंबे समय से भरा हुआ है#

#बुधवार को सेमरिया व सूरापुर से आने वाले मरीज 11 बजे तक अधीक्षक व डॉक्टर के आने का इंतजार कर रहे थे। यहां जनरेटर व वाटर कूलर वर्षों से सफेद हांथी साबित हो रहा है। दुर्दशाग्रस्त सीएचसी में लोगो को इलाज के नाम पर गंदगी और संक्रमण का शिकार होना पड़ हो रहा है। इस सम्बन्ध में समाजसेवी धीरेंद्र सिंह सोमवंशी ने बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाये हैं#

#बहराइच: महाराजगंज- हिंसा मामले में कड़ी कार्रवाई, NSA के तहत 5 लोगों पर कार्रवाई। 2024 में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई थी हिंसा। हिंसा के दौरान हुई फायरिंग में गोपाल की गई थी जान। DM ने 5 आरोपियों पर NSA लगाने के दिए आदेश। हरदी इलाके के महाराजगंज में हुई थी घटना#

#हरदोई: जिले के सभी कोतवाली व थानों द्वारा वाहन चेकिंग अभियान का परिणाम 21,29000 वसूला गया सामान शुल्क#

No comments