Breaking News

#हरदोई:- डीपीआरओ ने जिले के सहायक विकास अधिकारी (पं०) एवं सचिवों की वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से की समीक्षा#


#हरदोई:- डीपीआरओ ने जिले के सहायक विकास अधिकारी (पं०) एवं सचिवों की वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से की समीक्षा#
#हरदोई: डीपीआरओ विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को पंचायतीराज विभाग के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों पर समस्त विकास खण्डों के सहायक विकास अधिकारी (पं०) एवं सचिवों की वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गयी, जिसमें सभी को निर्देशित किया गया। होली के महापर्व के दृष्टिगत सभी पंचायत सहायकों एवं अन्य का त्योहार से पूर्व मानेदय भुगतान कर दिया जाये, यदि किसी के द्वारा कार्य नहीं किया गया है तो पूर्व में उसका मानदेय अदेय कर दिया जाये।ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा पी०एल०ए० की धनराशि जमा नहीं की जा रही है, जिसके कारण निदेशालय की धनराशि नहीं भेजी जा पा रही है। समस्त सचिव अपनी तैनाती की ग्राम पंचायतों की पी०एल०ए० की धनराशि जमा कराये। होलिका दहन के स्थानों की साफ-सफाई करायी जाये। सभी कार्यों का प्राक्कलन तैयार करके ही कार्य कराया जाये।रील बनाओ इनाम पाओ अभियान चल रहा है. जिसमें 90 से 150 सेकेन्ड की रील बनायी जानी है। स्वच्छता के क्षेत्रों में इनोवेटिव कार्य किये जाने की रील सचिवों, केयर टेकरों एवं अन्य से लिंक के माध्यम से पंजीकरणों कराते हुये कराया जाये। एक रील पर 5000 रू0 का इनाम मिलेगा।रेट्रोफिटिंग की धनराशि के मांग पत्र उपलब्ध कराये जाये। शौचालयों की द्वितीय किश्त के मांग पत्र फोटोग्राफ सहित उपलब्ध कराये जाये।ई-रिक्शा के सम्बन्ध में पत्रावलियों की छायाप्रतियां खण्ड विकास अधिकारी को उपलब्ध करा दी जाये। कार्यों को टुकड़ों में तोड़कर स्टीमेट न बनाये जाये, किसी भी दशा में कार्यों का टुकड़ों में स्टीमेट नहीं बनेगा। यदि कही पाया जायेगा तो सम्बन्धित सचिव का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुये कार्यवाही की जायेगीटाइड फंड की धनराशि के स्टीमेट सम्बन्धित कन्सल्टिंग इंजीनियर के माध्यम से ही तैयार कराये जाये।ग्राम पंचायतों में भुगतान की कार्यवाही गेटवे के माध्यम से ही की जाये, विकास खण्ड कोथावां एवं माधौगंज की स्थिति खराब है। यदि आगामी माह में गेटवे के बाहर भुगतान पाया जायेगा तो सम्बन्धित सचिवों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।पैरीअर्बन की सूचना उपलब्ध करा दी जाये।सभी निर्देशों की अवहेलना पर संबंधित के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी#

#डीपी सिंह चौहान "सम्पादक" खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments