Breaking News

#हरदोई:- जिलाधिकारी ने की सीएम डैशबोर्ड की प्रगति की समीक्षा#

#हरदोई:- जिलाधिकारी ने की सीएम डैशबोर्ड की प्रगति की समीक्षा#

#हरदोई: विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड के सम्बन्ध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी अपने विभागीय कार्यों के प्रति सचेत रहें। विभागीय योजनाओं की लगातार समीक्षा की जाये। लक्ष्य हासिल करने के लिए विशेष परिश्रम किया जाये। आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में समय व गुणवत्ता का ध्यान रखा जाये। उन्होंने निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी जताते हुए यूपीपीसीएल के सहायक अभियंता को कड़ी फटकार लगायी तथा प्रोजेक्ट मैनेजर की अनुपस्थिति पर नाराजगी जतायी। इस सम्बन्ध में उन्होंने शासन को रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा। जिला उद्यान अधिकारी की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने एक दिन का वेतन काटते हुए शासन को रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा। पिहानी में एक परियोजना की धीमी प्रगति पर जल निगम नगरीय के सहायक अभियंता को कड़ी फटकार लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए तथा कहा कि एक सप्ताह में कार्य पूर्ण न होने पर जवाबदेही तय की जाएगी। इस सम्बन्ध में उन्होंने शासन को रिपोर्ट प्रेषित करने को भी कहा। राजकीय निर्माण को कार्य की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी जताते हुए शासन को सूचित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगे कहा कि सीएम डैशबोर्ड की रैकिंग में सुधार पर विशेष ध्यान रखा जाये। निर्माण कार्यों में समय व गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाये। ई ऑफिस के कार्य में तेजी लायी जाये। जिनके मेल व डीएससी बन चुके हैं उनकी ओर से कोई फ़ाइल ऑफ़ लाइन मोड में स्वीकार नहीं की जाएगी। आईजीआरएस की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि शिकायत निस्तारण में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाये। ख़राब निस्तारण गुणवत्ता के लिए सम्बंधित की जवाबदेही तय की जाएगी। शिकायत निस्तारण में शिकायतकर्ता से संपर्क अवश्य किया जाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे#

No comments