Breaking News

#हरदोई:- टोडरपुर- प्राथमिक विद्यालय भदेउनी में समय से नहीं आ रहे शिक्षक जिम्मेदार अनजान#


#हरदोई:- टोडरपुर- प्राथमिक विद्यालय भदेउनी में समय से नहीं आ रहे शिक्षक जिम्मेदार अनजान#

#हरदोई: टोडरपुर- विकासखंड टोडरपुर क्षेत्र के ग्राम भदेवनी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य पर कभी स्कूल ना आने और मिड डे मील एमडीएम नहीं बनाने का आरोप ग्रामीण और स्कूल के बच्चों ने लगाया है आरोप सरकार की तमाम कोशिशें के बावजूद भी जिम्मेदार बन रहे अनजान सूत्रों द्वारा जानकारी के अनुसार हो रहा बंदर बांट जिम्मेदार अनजान बताया गया की स्कूल में कुल 71 बच्चे अध्ययनरत हैं ग्रामीण ने बच्चों का एक वीडियो बनाया है जिसमें छात्र बिटानी का कहना है की स्कूल में तीन अध्यापक तैनात है लेकिन सिर्फ एक अध्यापक आते हैं छात्र प्रवीण का कहना है स्कूल में रोज खाना नहीं बनता है मौके पर मौजूद एक ग्रामीण ने भी स्कूल में हेड मास्टर नहीं आने की बात बताइ है मौके पर केवल शिक्षामित्र राम लखन मास्टर जी ही मौजूद मिले 71 बच्चे पांच अलग क्लास के होने से एक मास्टर कैसे पढ़ाई कर रहे होंगे या सोचनी विषय है समझा जा सकता है सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मिली भक्ति के कारण बच्चों को नहीं मिल पा रहा खाना बच्चों के मुंह से छीना जा रहा निवाला जिम्मेदार भर रहे अपनी जेब#

No comments