Breaking News

#हरदोई:- में अजीत सिंह बब्बन दोबारा बने बीजेपी जिलाध्यक्ष#


#हरदोई:- में अजीत सिंह बब्बन दोबारा बने बीजेपी जिलाध्यक्ष#

#हरदोई: भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व 2024-25 के तहत हरदोई जिले में नए जिलाध्यक्ष की घोषणा कर दी गई है। लखनऊ रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में पूर्व मेयर सहारनपुर एवं जिला चुनाव अधिकारी संजीव वालिया ने अजीत सिंह बब्बन के नाम की औपचारिक घोषणा की। इस मौके पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से स्वागत किया#

#इस पद के लिए कुल 17 दावेदारों ने आवेदन किया था, जिनमें से प्रदेश नेतृत्व ने चार नामों को अंतिम चयन प्रक्रिया के लिए चुना। गहन विचार-विमर्श और मंथन के बाद पार्टी ने अजीत सिंह बब्बन को एक बार फिर जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी#

#चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में एमएलसी सुभाष यदुवंशी की मौजूदगी में इस निर्णय को अंतिम रूप दिया गया। इस अवसर पर स्थानीय सांसद, विधायक और अन्य वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। अजीत सिंह बब्बन ने शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए संगठन को और सशक्त बनाने का संकल्प लिया#

#भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का मानना है कि उनके नेतृत्व में हरदोई में पार्टी का जनाधार और मजबूत होगा। आगामी चुनावों में भाजपा की स्थिति और सुदृढ़ करने के लिए कार्यकर्ता नए उत्साह के साथ जुटेंगे#

#डीपी सिंह चौहान "सम्पादक" खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments