#प्रयागराज:- शस्त्र लाइसेंस आवेदन पर हाईकोर्ट सख्त, लंबित आवेदन पर मुख्य सचिव को कार्रवाई का निर्देश#
#प्रयागराज:- शस्त्र लाइसेंस आवेदन पर हाईकोर्ट सख्त, लंबित आवेदन पर मुख्य सचिव को कार्रवाई का निर्देश#
#प्रयागराज: DM द्वारा आवेदन लंबित रखने पर होगी सख्त कार्रवाई। हाईकोर्ट ने निगरानी तंत्र विकसित करने के दिए आदेश। जस्टिस विक्रम डी चौहान की सिंगल बेंच का फैसला#
#नोएडा: सहारा मीडिया के न्यूज़ दफ्तर में सेलरी और बकाया भुगतान के लिए आज कर्मचारियों ने सीईओ सुमित रॉय को घेर लिया। सुमित रॉय अपने कमरे में दरवाजा अंदर से बंद कर बैठे रहे तो कर्मचारी बाहर धरने पर। कार्यालय की बिजली भी काट दी गयी है! शाम 5 बजे तक कोई समझौता न हो सका#
___________________________________
#अमोघ हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 03 गिरफ्तार#
#लखीमपुर: खीरी- अमोध सेठ उर्फ देव हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी अनमोल उर्फ बाला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त आला कत्ल अवैध तमंचा - कारतूस बरामद किया है। मालूम हो कि 10 मार्च 2025 की शाम को मिश्राना पुलिस चौकी के निकर अमोध उर्फ देव सेठ की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने इस हत्या के मामले में अनमोल पुरी उर्फ बाला पुत्र अमरनाथ पुरी, शान्तनु अवस्थी पुत्र शरद अवस्थी, उत्कर्ष सिंह पुत्र शैलेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस इस घटना में शामिल कुछ अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है#
_________________________________
#अब वीर बलिदानियों के नाम पर होंगे हरदोई शहर के चौराहों के नाम#
#सिनेमा चौराहा होगा महाराणा प्रताप चौक, लगेगी महाराणा प्रताप की मूर्ति#
#हरदोई: नगर पालिका परिषद हरदोई की आज बोर्ड बैठक नगरपालिका सभागार में सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर ने की। राज्यमंत्री सदर विधायक नितिन अग्रवाल के निर्देश पर बोर्ड बैठक में नगर के प्रमुख चौराहों के सौंदर्यीकरण की रूपरेखा तैयार कर प्रस्ताव पास किए गए#
#बोर्ड बैठक में पास किए गए प्रस्ताव के तहत अब शहर का सिनेमा चौराहा महाराणा प्रताप चौक के नाम से जाना जाएगा, सिनेमा चौराहा पर महाराणा प्रताप जी की मूर्ति भी लगाई जाएगी। जिंदपीर चौराहे को अब मदारी पासी चौक के नाम से जाना जाएगा और यहां पर मदारी पासी जी की मूर्ति लगाई जाएगी#
#लखनऊ चुंगी को अब अग्रसेन चौक के नाम से जाना जाएगा और यहां पर अग्रसेन जी की मूर्ति लगाई जाएगी। सोल्जर बोर्ड चौराहे पर शहीद सैनिक की मूर्ति लगेगी।बोर्ड बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर, ईओ नगरपालिका, अधिकारी व सभासद मौजूद रहे#
#लखनऊ: यूपी में होली पर स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द। होली पर यूपी के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। डिप्टी CM बृजेश पाठक का निर्देश सभी अस्पताल अलर्ट मोड पर रहेंगे। किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहें#
#84 कोसी परिक्रमा मिश्रिख पहुंचने के साथ ही मंगलवार को शुरू हुई पंच कोसी परिक्रमा#
___________________________________
#गुरुवार को दधीचि कुंड में शाही स्नान पश्चात नैमिष लौटेंगे व्यास पीठाधीश अनिल कुमार शास्त्री#
#सीतापुर: रामनाम की गूंज के बीच मिश्रिख क्षेत्र में पंच कोसी परिक्रमा शुरू हो गई इस दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह देख चारों ओर माहौल भी भक्तिमय हो गया। लोग रात-दिन लगातार चलकर परिक्रमा कर रहे हैं। मान्यता है कि जो लोग 84 कोसी परिक्रमा से वंचित रह जाते हैं, वह पंच कोसी परिक्रमा कर उतना ही पुण्य प्राप्त कर सकते हैं#
#इस वजह से इस बार साधु संतों के अलावा क्षेत्रीय लोगों की संख्या काफी अधिक है। मंगलवार सुबह मिश्रिख पहुंचे रामादल ने 84 कोसी परिक्रमा पूरी कर ली। इस परिक्रमा के मिश्रिख पहुंचने के बाद ही पंच कोसी परिक्रमा प्रारंभ होती है। यही वजह है कि सोमवार रात से ही श्रद्धालु पंच कोसी परिक्रमा की तैयारी में जुट गए थे जो महर्षि दधीचि कुंड में स्नान व पूजन के बाद श्रद्धालु पंच कोसी परिक्रमा पर निकले#
#परिक्रमा की सबसे अहम बात यह है कि इस परिक्रमा को मिश्रिख में किसी भी स्थान से प्रारंभ कर सकते हैं वैसे परिक्रमा पथ पूर्व से ही निर्धारित है। संतों व महंतों का कहना है कि इस पंचकोसी परिक्रमा का पुण्य लाभ भी 84 कोसी परिक्रमा के समान है। इस वजह से क्षेत्रीय व स्थानीय नागरिक अधिक संख्या में शामिल हैं। परिक्रमा के दौरान श्रद्धालु भगवान श्रीराम के जयकारों के साथ विभिन्न देवी-देवताओं के जयकारे बोल रहे हैं। कोई भारी भीड़ के बीच दंडवत करते हुए परिक्रमा कर रहा है, तो कोई किसी को सहारा देकर परिक्रमा करवा रहा है। हर तरफ बस आस्था नजर आ रही है#
#मिश्रिख क्षेत्र में लगभग 20 किलोमीटर की परिधि में श्रद्धालुओं ने अपना डेरा जमा रखा है। बताया जाता है कि इस बार करीब 5 से 6 लाख श्रद्धालु मिश्रिख कस्बे में पहुंचे हैं जिनकी सहुलियत हेतु प्रशासन सब कुछ दुरुस्त करवाने के दावे कर रहा है, पर मेला मैदान में गंदा पानी जमा होने के कारण श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तमाम साधु संतों के साथ परिक्रमा कर रहे नैमिष धाम के ब्यास पीठाधीश अनिल कुमार शास्त्री ने कहा गुरुवार को दधीचि कुंड तीर्थ में शाही स्नान पश्चात हम अपने निवास स्थान वापस लौटेंगे#
#वहीं बनगढ़ आश्रम महंत संतोष दास खाकी ने कहा बीते वर्ष परिक्रमा के दौरान हरदोई व सीतापुर में परिक्रमा पथ पर समस्याएं थीं जिन्हें इस बार कुछ हद तक ठीक किया गया है, उम्मीद है कि, रह गई कमियों को आने वाले वर्ष में शासन प्रशासन द्वारा ठीक कर लिया जाएगा#
________________________________
#बारात लेकर पहुंचा नकली दूल्हा, पहचान होने पर 07 अरेस्ट#
#रायबरेली में नक़ली दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के द्वार पहुंच गया। मगर फेरो से पहले ही पहचान हो गई.. और नक़ली दुल्हे को धर दबोचा गया। फ़र्ज़ी दूल्हे सहित 7 लोग अरेस्ट हैं#
#मिल एरिया थाना क्षेत्र के राघनपुर गांव निवासी सुनील कुमार ने अपनी बहन की शादी हरियाणा के पानीपत में तय की थी। शादी की सारी तैयारियां हो चुकी थीं और बारात झज्जर जिले के झुंझनू गांव से आई थी।जैसे ही बारातियों का स्वागत चल रहा था, किसी ने दूल्हे की पहचान को लेकर संदेह जताया. घरवालों ने जब गौर से देखा और पूछताछ की, तो मामला सच निकला#
#दूल्हे की उम्र पर उठे सवाल#
#लड़की वालों ने जिस लड़के को पहले देखा था, वह लगभग 25 साल का था और पानीपत का रहने वाला था. लेकिन जब बारात आई, तो दूल्हे की उम्र करीब 40 साल पाई गई, और वह झज्जर का रहने वाला निकला. यह देखकर लड़की पक्ष के होश उड़ गए#
#बिचोलिया ने दी अजीब सफाई#
#शादी तय कराने वाले बिचौलियों से सवाल-जवाब किए गए तो उन्होंने हैरान करने वाला जवाब दिया. उन्होंने बताया कि जिस लड़के को लड़की वालों को दिखाया गया था, उसका पैर टूट गया है. इसलिए उसकी जगह दूसरा लड़का दूल्हा बनकर आया है। शाम को ससुराल में उसी युवक को दुल्हन सौंप देनी थी, जिससे रिश्ता हुआ था। यानि फेरे व विदाई किसी के साथ और सुहागरात कही और#
____________________________________
#शिक्षकों की समस्याओं का जल्द हो समाधान: अक्षत पांडेय#
#शिक्षक संघ के प्रतिनिधिक मंडल ने बीएसए से मिलकर समस्याओं के निस्तारण की मांग की#
#हरदोई: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमण्डल संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री शिव शंकर पांडेय जी की अध्यक्षता में संघ के ज़िलाध्यक्ष अक्षत पांडेय के नेतृत्व में ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीं विजय प्रताप सिंह जी से उनके कार्यालय में मिल कर शिक्षकों की लंबित समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष शिव शंकर पांडेय द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को 15 मार्च 2025 को संगठन की माँग पर अवकाश किए जाने पर धन्यवाद एवम् होली की अग्रिम शुभकामनाएँ दी गईं#
#ज़िलाध्यक्ष श्री अक्षत पांडेय ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से माँग कि की चयन वेतनमान की पत्रावलियों का शीघ्र निस्तारण किए जाये, दिव्यांग शिक्षकों का दिव्यांग भत्ता शासनादेश के अनुसार 400₹ के स्थान पर 1000₹ दिया जाए। 7वें वेतन आयोग का अवशेष भुगतान कराया जाए। जनपद के तमाम शिक्षकों का एक दिन का रुका हुआ वेतन निर्गत किए जाये। शिक्षा मित्र से सहायक अध्यापक बने शिक्षकों का पुरानी पेंशन के विकल्प पत्र के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाये। सत्र 2024-25 समापन पर है जब की कंपोजिट ग्रांट अभी तक पूरी नहीं भेजी गई है शीघ्र भेजी जाए#
#ब्लॉक भरावन के शिक्षकों को अभी तक दो डीए एरियर व बोनस प्राप्त नहीं हुआ है, समस्या का जल्द ही समाधान कराया जाए। 31 मार्च 2025 में सेवा निवृत हो रहे शिक्षकों की पत्रावलियां शीघ्र तैयार कराई जायें जिस से उनके समस्त देय को एवं पेंशन का भुगतान समय पर हो सके। ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया। प्रतिनिधिमण्डल में ज़िला मंत्री विपिन सिंह, कोषाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह, सुरसा अध्यक्ष हिमांशु श्रीवास्तव, नगर क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप गुप्ता, तसलीम आरिफ आदि उपस्थित रहे#
#अंबेडकरनगर: होली को लेकर मौलाना की अपील, अकबरपुर नगर के मौलाना का संदेश: "होली के दिन कस्बे वाली मस्जिद में अदा करें नमाज। अगर कोई रंग डालता है तो उसे दिल से माफ करें। रंग पड़ने पर किसी से विवाद न करें" – मौलाना की अपील#
#नोएडा: सहारा मीडिया के न्यूज़ दफ्तर में सेलरी और बकाया भुगतान के लिए आज कर्मचारियों ने सीईओ सुमित रॉय को घेर लिया। सुमित रॉय अपने कमरे में दरवाजा अंदर से बंद कर बैठे रहे तो कर्मचारी बाहर धरने पर। कार्यालय की बिजली भी काट दी गयी है! शाम 5 बजे तक कोई समझौता न हो सका#
No comments