#हरदोई:- होलिका उत्सव के भव्य आयोजन में राधा कृष्ण एवं शंकर पार्वती की भव्य झांकी में आरती उतार कर की फुल वर्षा गिरीश कुशवाहा#
#हरदोई:- होलिका उत्सव के भव्य आयोजन में राधा कृष्ण एवं शंकर पार्वती की भव्य झांकी में आरती उतार कर की फुल वर्षा गिरीश कुशवाहा#
#हरदोई: मल्लावां हरदोई 14 मार्च होलिका उत्सव के प्रतिवर्ष के आयोजन कैलाश कुशवाहा द्वारा वार्ड नंबर 6 नगर पालिका रोड कटरा एवं वार्ड नंबर 10 नगर पालिका रोड चौराहा होली स्थल पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य जुलूस एवं भाव झांकियों का आयोजन तथा रंगारंग फूलों की होली कोतवाली में खेला जाना तय था परंतु इस बार सुभाष पार्क एवं मोहल्ला कटरा में चार लोगों की मृत्यु हो जाने के बाल प्रतिवर्ष की भांति होने वाले होली उत्सव एवं भव्य जुलूस डीजे आदि का कार्यक्रम स्थापित कर दिया ग था#
#उपरोक्त कार्यक्रम के आयोजन कैलाश कुशवाहा द्वारा आकस्मिक निधन को गंभीरता से लेते हुए जुलूस निकालने से मना कर दिया और अपने प्रतिष्ठान पर रंगारंग फूलों की होली डीजे के माध्यम से राधा कृष्ण का नृत्य एवं शंकर पार्वती का नृत्य का का प्रबंध किया गया था#
#उपरोक्त आयोजन में अतिथि के रूप में गिरीश चंद्र कुशवाहा राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन एवं सहानुभूति समाचार पत्र समूह के प्रधान संपादक गिरीश चंद्र कुशवाहा ने आयोजन में पहुंचकर शंकर पार्वती एवं राधा कृष्ण की भव्य झांकी की आरती उतारी और फूलों की होली का शुभारंभ करते हुए आयोजन का उद्घाटन किया उपरोक्त अवसर पर सैकड़ो नगर वासी उत्सव में मौजूद थे#
No comments