Breaking News

#सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र की हत्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं डीजीपी यूपी को ट्वीट कर हत्या के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी करवाई किए जाने की मांग की/ "राष्ट्रीय अध्यक्ष" डीपी सिंह चौहान#

#सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र की हत्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं डीजीपी यूपी को ट्वीट कर हत्या के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी करवाई किए जाने की मांग की/ "राष्ट्रीय अध्यक्ष" डीपी सिंह चौहान#

#लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर असामाजिक तत्वों के हमले मुख्यमंत्री, की स्वच्छ छवि को कलंकित करने का कुप्रयास/ "राष्ट्रीय अध्यक्ष"#

#अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के "राष्ट्रीय अध्यक्ष" डीपी सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं डीजीपी यूपी को ट्वीट के माध्यम से अवगत कराते हुए सीतापुर के महोली कस्बे के पत्रकार राघवेंद्र की हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट के माध्यम से अवगत कराते हुए पत्रकारों की सुरक्षा हेतु एक समिति बनाए जाने की मांग की है#

___________________________________

"राष्ट्रीय अध्यक्ष" डीपी सिंह चौहान ने एसपी सीतापुर से भी बात की.

___________________________________

#संगठन के "राष्ट्रीय अध्यक्ष" एवं खोज जारी है हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के "सम्पादक" डीपी सिंह चौहान ने सीतापुर के पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात की और हत्या के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किए जाने की मांग की। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो प्रदेश के समस्त जिलों में एक साथ लोकतांत्रिक ढंग से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा#

___________________________________

#राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह एडवोकेट ने पत्रकारों की सुरक्षा हेतु नई समिति बनाने की मुख्यमंत्री से की मांग#

___________________________________

#मुख्यमंत्री को भेजे गए ट्वीट में अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के "राष्ट्रीय अध्यक्ष" डीपी सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर असामाजिक व अपराधिक तत्वों द्वारा हमले आपकी स्वच्छ छवि को कलंकित कर रहे हैं#

#लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ आपसे ऐसे तत्वों के दमन हेतु कठोरतम दंडात्मक कार्यवाही की प्रत्याशा संजोए हुए है लेकिन उसकी प्रत्याशा के अनुसार त्वरित कार्यवाही तथा परिणाम परिलक्षित नहीं हो रहे हैं जो#

#अत्यधिक चिंता व दुःख का विषय बन गया है#

#सीतापुर: जनपद- में प्रतिष्ठित एक अखबार के संवाददाता (पत्रकार) राघवेंद्र की बाइक में टक्कर मार कर उनके शरीर को गोलियों से छलनी कर उनकी हत्या कर दी गई शासन प्रशासन द्वारा अपेक्षित त्वरित कठोर कार्यवाही परिलक्षित नहीं हुई और आश्रितों को सांत्वना प्रदत्त किए जाने हेतु भी किसी भी प्रकार का कदम उठाया जाना दृष्टिगत नहीं हुआ। अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद "उत्तर प्रदेश" आपसे अनुरोध कर अपेक्षा करता है कि आप अविलम्ब हमलावर रहे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोरतम, दंडात्मक कार्यवाही करेंगे साथ ही दुखी व पीड़ित आश्रित परिवार को सांत्वना प्रदान करने हेतु उचित कदम उठाएंगे। उनकी सुरक्षा हेतु उपाय तथा उन्हें अधिक से अधिक आर्थिक सहयोग शासन के माध्यम से प्रदान करायेंगें। और हमें आंदोलन हेतु कदम उठाए जाने के लिए बाध्य नहीं करेंगे#

#ट्वीट में लिखा गया है कि पत्रकारों के उत्पीड़न व उन पर हुए हमले तथा उनकी हत्या की घटनाओं के संदर्भ में तत्काल कार्यवाही हेतु तथा संदर्भित प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु शासन स्तर पर अलग से एक समिति का गठन आपके द्वारा किया जाये और उस समिति में पत्रकार संगठन के प्रतिनिधि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद "उत्तर प्रदेश" को भी प्रतिनिधित्व प्रदान किया जाय#

#डीपी सिंह चौहान "सम्पादक" खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र/ "राष्ट्रीय अध्यक्ष" अंतर्राष्ट्री पत्रकार सुरक्षा परिषद...

No comments