Breaking News

#हरदोई:- कार्यालय हेतु इच्छुक भवन स्वामी करे सम्पर्क/ संजय कुमार निगम#


#हरदोई:- कार्यालय हेतु इच्छुक भवन स्वामी करे सम्पर्क/ संजय कुमार निगम#

#हरदोई: जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार निगम ने बताया है कि जनपद मे महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मिशन वात्सल्य योजना के अर्न्तगत जिला बाल संरक्षण ईकाई व बाल कल्याण समिति के संचालन हेतु भवन की आश्यकता है। जिला बाल संरक्षण ईकाई के कार्यालय भवन हेतु 2000 वर्ग फिट एरिया जिसमे 03 बडे कमरे, 01 हाल, लैट्रीन, बाथरूम, तथा पेय जल एंव बाल कल्याण समिति के कार्यालय हेतु 600 वर्ग फिट एरिया जिसमें दो कमरे व 01 हाल लैटरीन, बाथरुम तथा पेयजल के साथ भवन सुरक्षित प्रकाश मय होना चाहिए। इच्क्षुक व्यक्ति अपने मकान का नक्शा एंव आवश्यक प्रपत्र सहित 10 दिवस के अन्दर कार्यालय जिला प्रोबेशन अधिकारी, कलक्ट्रेट हरदोई में पंजीकृत डाक अथवा व्यक्तिगत रुप से किसी भी कार्य दिवस में कार्य अवधि प्रातः 10.00 बजे से सॉय 05.00 बजे तक उपलब्ध कराने का कष्ट करे। दोनो कार्यालय हेतु भवन एक ही परिसर में होने तथा कलक्ट्रेट एंव जिला चिकित्सालय के निकटस्थ भवन को वरीयता दी जायेगी#

No comments