#हरदोई:- महत्वपूर्ण विषयों पर तल्ख दिखे नवनियुक्त बीडीओ ने संभाला कार्यभार#
#हरदोई:- महत्वपूर्ण विषयों पर तल्ख दिखे नवनियुक्त बीडीओ ने संभाला कार्यभार#
#हरदोई: विकास खण्ड कोथावां कार्यालय पर मल्लावां के खंड विकास अधिकारी रहे रामकिशोर ने कार्यभार संभाला। कर्मचारियों ने बीडीओ को बुके भेंट कर स्वागत किया। वहीं खंड विकास अधिकारी ने कार्यरत कर्मचारियों की बैठक ली#
#ग्राम विकास अधिकारियों और कर्मचारियों से सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी करते हुए उन्होंने लम्बित कार्यों को शीघ्र पूरा करने की बात कही। इस दौरान मनरेगा के कार्यों की समीक्षा, स्वच्छ भारत मिशन के तहत गावों में चलाए जा रहे सफाई कार्य, स्वामित्व योजना, ग्राम पंचायतो में विकास कार्यों में तेजी लाने को कहा#
#लंबित आइजीआरएस के माध्यम से आई शिकायतों को समय से निस्तारित कराया जाए, गांवों में प्रधानमंत्री आवास सर्वे में पात्र छूटे नहीं और अपात्रों को जोड़ा न जाए जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर उनका लहजा तल्ख दिखा। सचिव द्वारा आवास सर्वे में नाम न जोड़े जाने पर लाभार्थी द्वारा की गई आइजीआरएस के तहत् प्राप्त शिकायत का फोन के माध्यम से फीडबैक लेते समय नवागत बीडीओ ने शिकायतकर्ता से कहा#
#आपने पोर्टल पर असंतुष्टि का फीडबैक दिया है, जबकि शो हो रही तस्वीर में आप एक पक्के मकान के पास खड़े हैं, मैं स्वयं मौके की जांच करुंगा, आप अगर वास्तविकता में आवास के लाभार्थी है, तो आपको आवास दिया जाएगा अन्यथा आपको आवास जैसी योजनाओं से लाभान्वित नहीं किया जा सकता। बावजूद इसके गर आपके द्वारा बार-बार ऑनलाइन शिकायत की जाएगी तो आप पर एफआईआर दर्ज कराऊंगा। वहीं जारी स्थानांतरण सूची में कोथावां के बीडीओ महेश चंद्र को विभागीय आदेश अनुसार मल्लावां भेजा गया। जहां तैनात रहे खंड विकास अधिकारी राम किशोर को कोथावां ब्लॉक भेजा गया है#
No comments