#हरदोई:- पिहानी- तालाब में डूबकर सात साल के बच्चे की मौत#
#हरदोई:- पिहानी- तालाब में डूबकर सात साल के बच्चे की मौत#
#हरदोई: पिहानी- कोतवाली क्षेत्र के कायमपुर में छःसाल के बच्चे का शव तालाब मे तैरता हुआ शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा। बच्चा कल शाम को घर से खेलने के लिए निकला था। शव की शिनाख्त कोतवाली पिहानी के कायमपुर गौरिया निवासी जनाती के बेटे के रूप में की गई है। जनाती का बेटा कल शुक्रवार शाम से खेलते समय गायब हो गया था।परिजन शाम से ही बच्चे की खोजबीन कर रहे थे।सुबह जब गांव के लोग खेत में काम करने के लिए तालाब के किनारे से जा रहे थे।तभी उन्हें तालाब के किनारे बने गड्ढे में शव उतराता हुआ दिखाई दिया।ग्रामीणों ने सूचना बच्चे को परिजनों को दी परिजनों ने शव तालाब से बाहर निकाला ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि बच्चे के खेलते समय पैर फिसलने से तालाब में डूबकर मौत हो गई#
#मृतक के पिता जनाती ने बताया कि छः वर्षीय बेटा घर के बाहर खेल रहा था। बताया कि खेलते-खेलते घर 200 मी स्थित तारा तालाब के पास पहुंच गया। उसी दौरान खेलते समय मासूम तालाब में डूब गया। बच्चे का शव मिलते ही परिजन बिलख उठे। परिजनों के अनुसार बच्चा पैर फिसलने से तालाब में गिर गया और गहरा पानी होने के कारण डूब गया।मौके पर एस आई मोहम्मद तौफीक दीवान शेरबहादुर यादव, शिवम सिंह चौहान, महेंद्र यादव ने पहुंचकर शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया#
No comments