#मुरादाबाद:- में भीषण सड़क हादसा। दिल्ली-मुरादाबाद हाईवे पर बड़ा हादसा#
हरदोई:- समाज संघ से जुड़ता है तो संगठित रहता है/ आरएसएस#
#हरदोई: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आज शाखा संगम का आयोजन किया. एक ही प्रांगण में इतनी शाखा एवं उनके अलग-अलग ध्वज सभी उपस्थित लोगों का मन मोह रहे थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ ध्वज प्रणाम के साथ हुआ. उसके बाद सभी स्वयंसेवको ने शाखा में होने वाले नियमित कार्यक्रम आसन-व्यायाम, सूर्य नमस्कार, समता, संचलन आदि से समां बाँध दिया. इस अवसर पर उपस्थित विभाग प्रचारक कौशल किशोर ने कहा कि सभी शाखाओं का एक स्थान पर संगम एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करता है. ये एकता, समन्वय और आपसी भाईचारे का परिचायक है. संघ की स्थापना हिंदू समाज को संगठित करने को हुई थी और शाखा के माध्यम से जब हम समाज को अपना अनुशासन और स्व की भावना दिखाते है तो समाज संघ से जुड़ता है और संगठित रहता है#
#विभाग प्रचारक ने बताया कि यह वर्ष संघ की स्थापना का शताब्दी वर्ष है और और इस वर्ष के निमित्त संघ ने पांच संकल्प लिए हैं, जिन्हें समाज तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है. पहला है कुटुंब प्रबोधन जिसमें आजकल के एकल परिवारों को आपस में मिलजुल कर प्रेम से संयुक्त परिवार में रहने का आग्रह करें. दूसरा है पर्यावरण और जल संरक्षण, पर्यावरण क्षरण और प्रदूषण एक वैश्विक चुनौती है जिससे हम सब को मिलजुल कर निपटना करना है. तीसरा सामाजिक समरसता, हमारा हिन्दू समाज जाति व्यवस्था से परे रहकर समरस रहे, चौथा है नागरिक अनुशासन जिससे हम स्वयं अनुशासित हो और समाज में भी नागरिक अनुशासन के प्रति जागरूक करें और पांचवा है स्व की भावना, जिसके अंतर्गत स्वदेश, स्वदेशी की भावना पर बल देना है#
#राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह विनय पाण्डेय ने बताया कि शाखा ही ऐसी जगह है जहां व्यक्ति निर्माण के साथ साथ व्यक्तित्व निर्माण भी होता है. स्वयंसेवक का शारीरिक, बौद्धिक और चारित्रिक विकास होता है. नगर में 19 स्थानों पर शाखाएं लगती है जो हर वर्ष एक स्थान पर लगती है जिसको हम शाखा संगम के रूप में मनाते है। शाखा संगम से प्रत्येक शाखा की स्थिति पता लग जाती है कि किन कार्यों को आगे बढ़ाया जा रहा है, शाखाओं में आपसी मेल मिलाप से सभी में एक सामंजस्य भी बना रहता है। कार्यक्रम में क्षेत्र संघ चालक कृष्ण मोहन, विभाग संघ चालक शिवस्वरूप, विभाग संपर्क प्रमुख राजेश चौहान, नगर संघ चालक मिथिलेश, नगर कार्यवाह विनय पाण्डेय, सहित सभी शाखाओं के स्वयंसेवक मौजूद रहे#
_________________________________
#मुरादाबाद:- में भीषण सड़क हादसा। दिल्ली-मुरादाबाद हाईवे पर बड़ा हादसा#
#ट्रक के खराब होने पर धक्का लगा रहे थे लोग#
#पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा#
#3 लोगों की दर्दनाक मौत, 4 गंभीर घायल#
#घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया
कटघर थाना क्षेत्र का मामला#
_________________________________
#अयोध्या:- राम मंदिर में VIP दर्शन पास का झांसा देकर धन उगाही करने वाले तीन गिरफ्तार#
#अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर पुलिस चौकी यूनिट ने राम गुलेला बैरियर पर श्रद्धालुओं को वीआईपी दर्शन का पास उपलब्ध कराने के नाम पर धन उगाही करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चौकी प्रभारी सुनील कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि बैरियर पर तैनात मुख्य आरक्षी राशिद ने उन्हें इसकी सूचना दी, जिस पर कार्रवाई की गई#
#पकड़े गए आरोपियों की पहचान शैलेंद्र सिंह व बृजवासी निवासी धौलपुर राजस्थान व संदीप पता अज्ञात के रूप में हुई। आरोपियों के खिलाफ थाना राम जन्मभूमि में केस दर्ज कराकर तीनों का चालान कर दिया गया है#
#फर्रुखाबाद: आज से शुरू होगी पंचाल घाट पुल की मरम्मत, एक महीने तक बड़े वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद, छोटे वाहन निकलते रहेंगे
______
#मिर्जापुर: स्थित एस एन फ्लैग में शान्ति के सफर में प्रेम रावत जी को एक और गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, के साथ तीसरा गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ बने विश्व के इकलौते हैट्रिक होल्डर रिकॉर्ड धारी#
#यह रिकॉर्ड उन्हें "श्वास" जीवन के प्रति जागरूक हो पुस्तक विमोचन के लिए दिया गया, जो विश्व मानकों को पूरा करने और सबसे बड़ी पुस्तक विमोचन में वाचन के लिए मिला। 20,264 लोगों के रिकॉर्ड को तोड़कर आज उन्होंने 1,33,234 लोगों के सामने शान्ति और धैर्यपूर्वक पुस्तक वाचन में एक और नए कीर्तिमान स्थापित किया#
______
विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह ने स्वीकृत कराया मार्ग
हरदोई।
क्षेत्रीय विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने आज सदन से अवकाश के चलते अपने विधानसभा क्षेत्र की लाइमलाइट कहे जाने वाले सुदुर कटियारी क्षेत्र के प्रमुख गांव दहेलिया के मजरा जवाहरपुरवा जो कि सड़क मार्ग से न जुड़े होने के कारण यहां के लोग बडी ही कठिनाइयों का सामना कर रहे थे।
विधायक श्री रानू ने आज मार्ग की स्वीकृति मिलने के पश्चात गांव पहुंच कर विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में पूजन अर्चन कर कार्य प्रारम्भ करवाया।
विधायक श्री रानू ने कहा कि क्षेत्र आगमन पर भाई उपेन्द्र यादव जी व उनके तमाम साथियों द्वारा दिए गए इस अभूतपूर्व स्नेह सम्मान हेतु हर्दय से आभारी हूं।।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाबू संतराम यादव की गरिमामय उपस्थिति और स्नेह वत आशीर्वाद आप सभी क्षेत्र वासियों का यह आत्मिक स्नेह ही हमारी पूंजी हैं#
No comments