#हरदोई:- जनपद में नये सर्किल रेट को दिया गया अंतिम रूप#
#हरदोई:- जनपद में नये सर्किल रेट को दिया गया अंतिम रूप#
#हरदोई: कलेक्ट्रेट कक्ष में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सर्किल रेट को अंतिम रूप देने के सम्बन्ध में बैठक हुई। गत 13 फरवरी को सर्किल रेट सम्बन्धी आपत्तियों के निस्तारण के उपरांत जिलाधिकारी ने सर्किल रेट को जल्द अंतिम रूप देने के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी ने कहा कि सर्किल रेट को पूरी तरह से न्याय संगत बनाया गया है। जनपद में भूमि के क्रय विक्रय में 5 मार्च 2025 से नये सर्किल रेट प्रभावी होंगे। इस अवसर पर एआईजी स्टाम्प प्रवीण यादव व सभी उप निबंधक उपस्थित रहे#
No comments