Breaking News

#हरदोई:- की पूर्व सांसद डॉ० अंजू बाला को भारत के राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तम्भ से किया गया सम्मानित#


#हरदोई:- की पूर्व सांसद डॉ० अंजू बाला को भारत के राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तम्भ से किया गया सम्मानित#

#हरदोई: विश्व महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को माता रमाबाई अम्बेडकर इंटरनेशनल अवार्ड 2025 से अर्जुनराम मेघवाल, केन्द्रीय राज्यमंत्री (विधि और न्याय (स्वतंत्र प्रभार), संस्कृति एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री) ने डॉ० अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर 15, जनपथ नई दिल्ली में पूर्व सांसद डॉ० अन्जू बाला को भारत का राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तम्भ भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान पूर्व सांसद अंजू बाला ने कहा कि राष्ट्रीय चिन्ह उस देश की संस्कृति और स्वतंत्र अस्तित्व का सबसे बड़ा प्रतीक होता है। ऐसे में पूरी दुनिया में भारत की पहचान सुनहरी परंपराओं वाले महान राष्ट्र के रूप में होती है। और इसमें अशोक स्तंभ की बहुत बड़ी भूमिका है। इस चिन्ह में पीठ से पीठ मिलाकर खड़े ये शेर शक्ति, साहस और एकता का प्रतिनिधित्व करते हैं। वहीं बौद्ध मूल्यों को बढ़ावा देता है और शांति और ज्ञान के प्रसार का प्रतीक। इस लिए अशोक स्तम्भ चिन्ह का सम्मान मिलना काफी गौरव की बात है#

No comments