Breaking News

#हरदोई:- बघौली- पुलिस ने 2 शातिर ट्राली चोरों को किया गिरफ्तार#


#हरदोई:- बघौली- पुलिस ने 2 शातिर ट्राली चोरों को किया गिरफ्तार#

#हरदोई: जिले के बघौली थाना क्षेत्र में पुलिस ने चोरी के एक मामले में तेज़ी से कार्रवाई करते हुए दो कुख्यात चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की गई ट्राली और घटना में इस्तेमाल हुआ ट्रैक्टर बरामद कर लिया गया है। यह कार्रवाई क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है#

#यह घटना 31 दिसंबर 2024 की है, जब राजेश कुमार सिंह ने बघौली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर के पास खड़ी ट्राली चोरी हो गई है। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों व मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों को पकड़ लिया#

#गिरफ्तार आरोपी#

#इस मामले में पुलिस ने जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें पहला आरोपी शकील, शहबदा गांव (थाना माधौगंज) का निवासी है। दूसरा आरोपी सलमान, बघौली चौराहा का रहने वाला है। दोनों का आपराधिक इतिहास पहले से ही रहा है#

#शकील के खिलाफ माधौगंज थाने में पहले से एक गंभीर मामला दर्ज है, जिसमें धारा 308, 323, 325 और 506 शामिल हैं#

सलमान पर वर्ष 2018 में दहेज हत्या का मामला दर्ज हो चुका है, जिससे उसकी आपराधिक प्रवृत्ति का अंदाज़ा लगाया जा सकता है#

#बरामद सामान#

#पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से चोरी की गई ट्राली और घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर बरामद कर लिया है। पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी पुलिस के हाथ लगी हैं, जिससे अन्य घटनाओं के खुलासे की संभावना है। दोनों आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है#

#इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्रवासियों में पुलिस के प्रति विश्वास और भी मजबूत हुआ है। हीं, पुलिस आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुट गई है और आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है#

No comments