#हरदोई:- कांग्रेस न्याय पेटिका लोगों के अंदर आशा की किरण भरने का कार्य करेगी/ अंशु अवस्थी#
#हरदोई:- कांग्रेस न्याय पेटिका लोगों के अंदर आशा की किरण भरने का कार्य करेगी/ अंशु अवस्थी#
#हरदोई: भाजपा की कायराना हरकत पर पुलिस या प्रशासन ने कार्यवाही नहीं की तो कांग्रेस करेगी दो दो हाथ :- विक्रम पांडे* जिला व शहर कांग्रेस कमेटी हरदोई द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश प्रवक्ता अंशु अवस्थी मौजूद रहे..! *प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उत्तर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा कि* आज जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शिकायत पेटिका लॉच की गई है#
No comments