#हरदोई:- कछौना- कानपुर ब्रांच लाइन का रेलवे फाटक बंद होने की सुगबुगाहट से कस्बावासियों ने प्रभारी मंत्री को दिया#
#हरदोई:- कछौना- कानपुर ब्रांच लाइन का रेलवे फाटक बंद होने की सुगबुगाहट से कस्बावासियों ने प्रभारी मंत्री को दिया#
#हरदोई:- कछौना- लखनऊ पलिया हाइवे पर बालामऊ से कानपुर ब्रांच लाइन का गेट नंबर 96ए रेलवे फाटक बंद होने की आशंका पर वृहस्पतिवार को कस्बावासी प्रबंधक डॉक्टर शिवराज सिंह पटेल, पूर्व सभासद अभय सिंह, राजू यादव, भाजपा कार्यकर्ता सनोज राठौर पी०डी० गुप्ता आदि ने सामुहिक रूप से प्रभारी मंत्री असीम अरुण के आगमन पर ज्ञापन देकर रेलवे गेट संख्या 96/ए० को यथावत रखने की मांग की।
#प्रभारी मंत्री असीम अरुण को दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि लखनऊ हरदोई मार्ग नेशनल हाइवे एनएच 731 के मध्य बालामऊ जंक्शन से उन्नाव ब्रान्च लाइन पर नगर पंचायत कछौना पतसेनी में थाना, ब्लॉक मुख्यालय के पास रेलवे कि०मी० संख्या 97/05 एवं 97/06 के मध्य रेलवे फाटक संख्या 96/ए० स्थित है। जिसके ऊपर से आर.ओ.बी. एनएचएआई करवा रहा है। क्षेत्रवासियों के संज्ञान में आया है कि इसके नीचे की उपरोक्त रेलवे क्रासिंग को बन्द किया जा रहा है। रास्ता बन्द होने से नगर पंचायत कछौना पतसेनी के आम लोगों को कस्बे सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तक जाने जाने के लिए लगभग छः कि०मी० का चक्कर लगाना पड़ेगा तथा विकास खण्ड कछौना कार्यालय, पनु चिकित्सालय व एन.आर.एन.एम कार्यालय व स्थानीय कोतवाली कछौना समेत प्राचीन लंगड़े दान बाबा कुटी, श्री रामजानकी मन्दिर, सिद्धपीठ हनुमान मन्दिर सहित स्कूलों व चिकित्सालयों का आवागमन भी गेट सख्या 96 /ए० के बन्द हो जाने से बाधित हो जायेगा। जिससे विकास खण्ड से जुडी हुई ग्राम पंचायती के हजारों ग्रामीणों का आवागमन भी प्रभावित हो जायेगा। इस पर आश्वासन देते हुए कहा कि वह शीघ्र रेल मंत्री से मुलाकात कर पूरे प्रकरण का निराकरण करने की बात कही। जिससे कि आम जनमानस को इस समस्या से निजात मिल सके#
#इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रबंधक डॉक्टर शिवराज सिंह पटेल, पूर्व सभासद अभय सिंह, राजू यादव, भाजपा कार्यकर्ता सनोज राठौर, पी०डी० गुप्ता मौजूद रहे#
No comments