Breaking News

#हरदोई:- टोडरपुर- दबंगों ने प्रधान सहित अन्य लोगों पर हमला करके किया लहूलुहान, हरदोई रिफर#

#हरदोई:- टोडरपुर- दबंगों ने प्रधान सहित अन्य लोगों पर हमला करके किया लहूलुहान, हरदोई रिफर#

#थाना मझिला पुलिस की निष्क्रियता के चलते घटित हुई घटना#

#हरदोई: टोडरपुर- क्षेत्र के पिस्तिया गांव के प्रधान सत्यपाल गुप्ता एवं उनके एक साथी पर गांव के ही दबंगों ने मंगलवार दोपहर लगभग 12:00 बजे लाठियों से हमला कर दिया, उस वक्त वह गांव में होने वाली भागवत के समापन की तैयारी कर रहे थे। तभी दबंगों ने प्रधान और उनके साथी को गंभीर रूप से लहूलुहान कर दिया घायलों को तत्काल सीएचसी लाया गया। जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर होने के कारण जिले पर रेफर कर दिया है। पिस्तिया गांव के प्रधान सत्यपाल गुप्ता पुत्र रघुवर अपने साथी सरवन पुत्र बंशी के साथ गांव में चल रही भागवत कथा के समापन की तैयारी कर रहे थे। उसी समय गांव के रामू सिंह, श्यामू सिंह, छविंदर सिंह, बीपी सिंह, अंकित सिंह, बिल्लू सिंह, दीपक सिंह, आदित्य सिंह लाठी डंडे लेकर आ गए और प्रधान तथा सरवन के ऊपर हमला कर दिया। बताया जाता है की भागवत में झगड़ा होने की उम्मीद होने की वजह से प्रधान ने पहले ही लिखित शिकायती पत्र मझिला पुलिस को दिया था, लेकिन पुलिस ने नजरअंदाज कर ध्यान न देते हुए, पीड़ित इस घटना का शिकार हो गए#

No comments