#हरदोई:- शाहबाद- सभासद ने अंबेडकर जयंती पर कई गावों में स्थापित मूर्तियों पर किया माल्यार्पण#
#हरदोई:- शाहबाद- सभासद ने अंबेडकर जयंती पर कई गावों में स्थापित मूर्तियों पर किया माल्यार्पण#
#हरदोई: शाहबाद- प्रथम से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी के प्रतिनिधि आदित्य गौतम (सभासद ) ने डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के शुभ अवसर पर कमालुद्दीन सराय, दुल्हापुर, कुईया पिड़ाता,सुजनियापुर, महाम्दापुर, पल्थुआ, खनिगवा खुर्द, बिगाय सरिया, अंटवा सहित कई गावों में अपनी टीम के साथ जाकर डॉ अंबेडकर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये,सिर झुकाकर नमन किया।उन्होंने ग्रामवासियों को अंबेडकर जी के संघर्ष के बारे में ग्राम वासियों को बताया। आदित्य गौतम ने सभी क्षेत्रवासियों को लड्डू खिलाकर वह बच्चों को टाफियाँ और चॉकलेट खिलाकर मुंह मीठा कराया।इस अवसर पर उनके पिता रामनाथ गौतम, शकील, शाजीद अली, अनिल राठौर, राजन वर्मा, सौरभ कनौजिया, जितेंद्र, बिजेंदर गौतम, सचिन गौतम विपिन, जगत कश्यप और ग्रामवासी उपस्थित रहे#
Post Comment
No comments