Breaking News

#लखनऊ:- यूपी सरकार की बड़ी कार्रवाई। 1.02 अरब की जमीन पर था अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का कब्जा#

#लखनऊ:- यूपी सरकार की बड़ी कार्रवाई। 1.02 अरब की जमीन पर था अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का कब्जा#

#लखनऊ: यूपी सरकार की बड़ी कार्रवाई। 1.02 अरब की जमीन पर था अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का कब्जा। सरकार का दावा- 80 साल से जमीन पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने कब्जा कर रखा था।126 करोड़ की जमीन पर 80 साल से AMU ने कर रखा था कब्जा। 41 बीघा जमीन को AMU के कब्जे से मुक्त कराया गया।वक़्फ़ बोर्ड की मदद से AMU ने करोड़ों की जमीन पर कब्जा कर रखा था#

#लखनऊ: 73 परीक्षा केंद्रों पर NEET-UG परीक्षा आयोजित, देशभर में 500 शहरों के 5453 केंद्रों पर 22.7 लाख अभ्यर्थी, दोपहर 2 से 5 बजे तक एक ही पाली में होगी परीक्षा, मोबाइल, स्मार्टवॉच जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पूरी तरह बैन, CCTV कैमरों की निगरानी में होगी परीक्षा, गड़बड़ी करने पर 3 साल का प्रतिबंध, प्रवेश के लिए फोटो आईडी अनिवार्य#

___________________________________

#हरदोई:- कूड़ा निस्तारण को बने आरआरसी सेंटर में ग्राम प्रधान ने भरे कंडे#

#निर्माण पूरा किए बिना ही निकाल लिया सारा धन, बीडीओ की लापरवाही हुई उजागर#

#हरदोई: सरकार ने ग्रामीण विकास के लिए ग्राम पंचायतों में पानी की तरहँ पैसा बहाया पर गावों की सूरत फिर भी नहीं बदली, ग्राम प्रधान, सचिव व खंड विकास अधिकारियों की भ्रष्टाचार नीति ने सरकार के मंसूबों पर ही पानी फेर दिया। इसका ताज़ा उदाहरण माधौगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत समुखा नेवादा में साफ तौर पर देखा जा सकता है। यहाँ 10 लाख से भी ज्यादा की लागत से बनाया गया आरआरसी सेंटर ग्राम प्रधान की जागीर बन गया है, इसमें ग्राम प्रधान ने उपले (कंडे) भर रखे हैं। वैसे तो प्रत्येक ग्राम पंचायत में इसका निर्माण कूड़ा निस्तारण के लिए किया गया है, पर शायद ही किसी गांव में ये क्रियाशील हो#

#ग्राम पंचायत समुखा नेवादा में तो इसका निर्माण भी पूरा नहीं हो पाया और सारा धन ग्राम प्रधान व सचिव ने निकाल कर बंदर बाँट कर लिया। अब ऐसा भी नहीं हो सकता है, ब्लॉक के अधिकारी इस करतूत से अंजान हों तो जाहिर है उनको भी हिस्सा मिला ही होगा। तभी तो ग्राम प्रधान की इस करतूत और आरआरसी के अधूरे निर्माण पर जिम्मेदारों ने पर्दा डाला हुआ है। इस सम्बन्ध में सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने बताया कि सरकारी धन का दुरूपयोग नहीं होने दिया जायेगा। मामले की जाँच कराकर दोषियों पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी#

#लखनऊ: 8 सालों से बंद जेपीएनआईसी जल्द खुलेगा, JPNIC की मरम्मत की जिम्मेदारी LDA को सौंपी गई, आईजीपी की तर्ज पर संचालित होगा JPNIC निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप, यूपी सरकार ने की थी जांच, 2 हजार लोगों की क्षमता वाला कन्वेंशन हॉल, 19 मंजिला इमारत में ओपन एयर रेस्त्रां और हेलीपैड भी मौजूद#

#लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनता दर्शन कार्यक्रम, 5 केडी सीएम आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम। 60 से अधिक फरियादियों से मिले सीएम योगी। एक-एक करके सभी से मुलाकात की, शिकायतें सुनीं। अफसरों को निस्तारण के निर्देश दिए। सीएम योगी ने कहा - हर नागरिक की खुशहाली हमारी प्राथमिकता है, पुलिस, राजस्व, चिकित्सा सहायता से जुड़े मामले सामने आए। कई परिवारों के साथ आए बच्चों को CM ने दुलारा#

#128 वर्षीय पद्मश्री शिवानंद बाबा का निधन#

#वाराणसी: 128 वर्षीय पद्मश्री शिवानंद बाबा का निधन, 03 दिनों से BHU अस्पताल में भर्ती थे, 8 अगस्त 1896 को हुआ था जन्म, अस्पताल में निधन के बाद उमड़े श्रद्धालु, आज हरिश्चंद्र घाट पर होगा अंतिम संस्कार, दुर्गाकुंड के कबीर नगर में रहते थे बाबा#

#हरदोई: टड़ियावा- में शातिर युवक ने कैमरा हटाकर दिया वारदात को अंजाम। रंजना हॉस्पिटल में सफाई का काम करने वाले युवक ने सफाई के दौरान झाड़ू से कैमरा दूसरी ओर घुमाकर 40 हजार पार कर दिए, सीसीटीवी में कैद हुई करतूत। हॉस्पिटल संचालक डा. विकास अवस्थी ने पुलिस को दी तहरीर। टड़ियावा थानाक्षेत्र का मामला#

No comments