#हरदोई:- ट्रेन डिरेल करने की साज़िश नाकाम, लोको पायलट की सजगता से टला हादसा#
#हरदोई:- ट्रेन डिरेल करने की साज़िश नाकाम, लोको पायलट की सजगता से टला हादसा#
#रेलवे ट्रैक पर रखा मिला लकड़ी का बोटा, अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज#
#हरदोई: कछौना: लखनऊ दिल्ली रेलवे ट्रैक पर सोमवार की शाम दलेलनगर व उमरताली के मध्य रेल पटरी पर अर्थीग देने वाले लोहे की पटरी व लकड़ी का बोटा रखा था। इसी दौरान डिब्रूगढ़ से दिल्ली के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस गुजरी, पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक ली। एक बड़ा हादसा होते-होते बचा, पायलट ने लकड़ी का बोटा हटाकर ट्रेन निकाल ली। पूरे मामले की सूचना विभागीय अधिकारियों को दी, मौके पर कछौना पुलिस, आरपीएफ, जीआरपी मौके पर पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया। लोको पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। यह घटना 05:45 बजे की है। स्थानीय लोगों के अनुसार रेलवे ट्रैक को क्षतिग्रस्त कर एक बड़ा हादसा देने का कार्य किसी अराजकतत्व का है। सूचना लगते ही जीआरपी हरदोई के प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह, बालामऊ के आरपीएफ एस०आर० यादव, देररात पुलिस अधीक्षक हरदोई नीरज कुमार जादौन जीआरपी एस०पी० ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। आला अधिकारियों के निर्देश पर रेल कर्मी पंकज कुमार यादव की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 150 राष्ट्रीय संपत्ति को क्षतिग्रस्त करने के मामले में कोतवाली कछौना में मामला दर्ज किया गया। पूरे मामले से आला अधिकारी पैनी नजर बनाए हैं। इस दलेलनगर व उमरताली के मध्य कई ग्राम समोधा, हरदासपुर, डम्मर खेड़ा, महसोना, उमरताली है। यहां के अराजकतत्वों की खोजबीन की जा रही है। लोको पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होते-होते बचा है। सैकड़ों लोगों की जान बच गई
No comments