Breaking News

#हरदोई:- धूमधाम से आयोजित हुआ अग्रवंश स्थापना दिवस#


#हरदोई:- धूमधाम से आयोजित हुआ अग्रवंश स्थापना दिवस# 

#हरदोई: भक्त प्रहलाद नगरी हरदोई में सत्य अहिंसा समता मूलक समाज के संस्थापक चक्रवर्ती महाराजा अग्रसेन के द्वारा प्रवर्तित अग्रवंश का स्थापना दिवस आज रेलवे गंज के अग्रवाल धर्मशालामें बड़ी धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा अग्रसेन जी की आरती से हुई इसके उपरांत कार्यक्रम संयोजक सोमेंद्र अग्रवाल ने मौजूद जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस अहिंसा, सत्य, समता और भाई चारा के लिए एक रुपया और एक ईट के साथ परम प्रतापी चक्रवर्ती महाराजा अग्रसेन ने अग्रवंश की स्थापना की थी उसी पथ पर हम सबको निरंतर चलने की आवश्यकता है अग्र वंश उनके सिखाये आदर्शो पर चलकर दुनिया की हर विधा में अपने झंडे गाड़ रहे है चाहे वो व्यापार हो या आईटी या स्पेस या मेडिकल सेक्टर सभी अग्रणी पेशेवरों में अग्र वंश प्रथम पंक्ति की भूमिका निभा रहे है#

#कार्यक्रम के सह संयोजक रवीन्द्र अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन जी की जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की उनके द्वारा स्थापित आदर्श हरदोई वासियो को सत्य और अहिंसा के पथ पर चलने की प्रेरणा देते रहेंगे जिससे युवाओ का सर्वागीण विकास होगा#

#मंच संचालन श्री कृष्ण जन्म सेवा दल के जिला सचिव गौरव अग्रवाल ने किया इस अवसर पवन अग्रवाल, वंश सिंघल, नीरज अग्रवाल, अक्षत अग्रवाल, अमित अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, राजू अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, दीपक अग्रवाल सहित अग्र वंश के तमाम लोग मौजूद रहे#

No comments