Breaking News

#हरदोई:- किशोरों के शयन कक्षों में जल्द एसी लगवाने की व्यवस्था की जाये/ जनपद न्यायाधीश#


#हरदोई:- किशोरों के शयन कक्षों में जल्द एसी लगवाने की व्यवस्था की जाये/ जनपद न्यायाधीश#

#हरदोई: जनपद न्यायाधीश हरदोई, जिला विधिक सचिव महोदय, सी जे एम महोदया, नगर मजिस्ट्रेट एवं सी0ओ0सिटी, द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर का औचक निरीक्षण किया गया मा0 न्यायाधीश ने सभी किशोरों से वार्तालाप किया उसके बाद उन्होंने भंडार रूम, भोजनालय, प्ले ग्राउंड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि किशोरों के लिए जल्द ही उनके शयन कक्षों में ए सी लगवाने हेतु निर्देशित किया#

No comments