Breaking News

#हरदोई:- बेनीगंज- राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ कोथावा इकाई का ब्लॉक में निर्वाचन हुआ सम्पन्न#


#हरदोई:- बेनीगंज- राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ कोथावा इकाई का ब्लॉक में निर्वाचन हुआ सम्पन्न#

#हरदोई: बेनीगंज- राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ हरदोई की कोथावां इकाई का निर्वाचन ब्लॉक सभागार मे संघ क़े पदाधिकारियों द्वारा संपन्न कराया गया।चुनाव मे#

#अंकित सिंह अध्यक्ष औरविकास वर्मा महामंत्री महामंत्री चुने गए#

#राहुल कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अरुणेंद्र प्रताप सिंह कोषाध्यक्ष, देवराज को संगठन मंत्री का दायित्व मिला#

#प्राप्त जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की कोथावां इकाई का निर्वाचन कोथावा क़े ब्लॉक सभागार मे सम्पन्न हुआ#

#कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं लोक माता अहिल्या बाई होलकर और बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ#

#जिला संयोजक शचींद्र मिश्रा सचिन ने संगठन के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए सभी को एकजुट होने का आह्वान किया एवं ब्लॉक से जिले तक शिक्षकों की सभी समस्याओं के निस्तारण में कंधे से कंधा लगाकर सहयोग करने का भरोसा दिया#

#चुनाव अधिकारी योगेश वर्मा एवं चुनाव पर्यवेक्षक देवेश सिंह भदौरिया द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराई गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरविंद प्रताप सिंह , रमेश पांडेय , सतेन्द्र तिवारी , पंकज रस्तोगी , भुवनेश सिंह , राघवेन्द्र दीक्षित , अरविन्द सैनी , आनंद , अतुल , अमित , नेहा सिंह , कंचनगरिमा भारती , कीर्ति यादव सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे#

#निर्वाचन के उपरांत सत्येन्द्र तिवारी के संरक्षण में अंकित सिंह को अध्यक्ष, विकास वर्मा महामंत्री, राहुल कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अरुणेंद्र प्रताप सिंह कोषाध्यक्ष, देव राज संगठन मंत्री निर्विरोध निर्वाचित हुए#

#उपाध्यक्ष पद पर श्री रविकांत, गुलाम मेहंदी नकवी, श्याम मिश्रा, सरिता देवी, राज सिंह एवं रूपेंद्र सिंह को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई. संयुक्त मंत्री के रूप में मुख्य संगठनकर्ता के दायित्व में अरविंद भार्गव, गुफरान हैदर, जय प्रकाश, राहुल सिंह, महेंद्र यादव, मंशाराम को पदभार आवंटित किया गया#

#जिलासंयोजक शचींद्र मिश्रा एवं जिला सहसंयोजक अखिलेश कुमार सिंह ने सभी को बधाई देते हुए पूर्ण निष्ठा के साथ संगठन में जुड़ने की अपील की तथा शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया#

#कार्यक्रम का संचालन संगठन संरक्षक सत्येन्द्र तिवारी ने किया।कार्यक्रम क़े अंत मे नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष अंकित सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया#

No comments