Breaking News

#हरदोई:- दूरदर्शन पर दिखेंगे हास्य कवि अजीत शुक्ल#


#हरदोई:- दूरदर्शन पर दिखेंगे हास्य कवि अजीत शुक्ल#

#रविवार को विश्व हास्य दिवस पर होगा कार्यक्रम का प्रसारण#

#हुनर गर आप में है तो दिखाना भी जरूरी है छुपाकर बैठ जाने से नहीं पहचान बनती है...." इन पंक्तियों के रचनाकर हास्य कवि अजीत शुक्ल ने एक बार फिर अपनी कविता के हुनर से हरदोई जनपद को गौरवान्वित किया है। शहर के कृष्ण नगरिया निवासी अजीत शुक्ल यूं तो पेशे से बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक है किंतु अपनी काव्य प्रतिभा से पूरे देश में अपनी पहचान बनाई हुई है। अपनी हास्य कविताओं से सभी को गुदगुदाने वाले कवि अजीत शुक्ल विभिन्न राष्ट्रीय कवि सम्मेलनों में प्रतिभाग कर हरदोई का नाम रोशन करते आ रहे हैं।श्री शुक्ल की पूर्व में न्यूज़ 18 के चर्चित टीवी शो लपेटे में नेता जी, शेमारू टीवी के वाह भाई वाह, आजतक ,न्यूज 24, जी न्यूज, भारत समाचार व दूरदर्शन पर कविताएं प्रसारित हो चुकी हैं#

#रविवार को विश्व हास्य दिवस के उपलक्ष्य में दूरदर्शन लखनऊ द्वारा प्रसारित होने वाले हास्य कवि सम्मेलन का शूट बुधवार को किया गया।कार्यक्रम का प्रसारण चार मई दिन रविवार को प्रातः आठ बजकर तीस मिनट व पुनः प्रसारण दोपहर एक बजे किया जाएगा।अजीतशुक्ल के कार्यक्रम को लेकर उनके शुभचिंतकों में उत्साह है#

#इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सांडी डॉ सुनील कुमार, श्याम जी गुप्ता, अमित शुक्ल,सचिन मिश्र, पंकज अवस्थी, अमन श्रीवास्तव, सरल सुनामी, गीतेश दीक्षित, वैभव शुक्ल, उदयराज सिंह, आकाश सोमवंशी, दिव्यांशु शुक्ल सहित कई शिक्षकों, कवियों व समाजसेवियों ने उन्हें बधाई दी#

No comments