#हरदोई:- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा की गयी कार्यवाही, भारी मात्रा मे मिला ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन#
#हरदोई:- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा की गयी कार्यवाही, भारी मात्रा मे मिला ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन#
#हरदोई: बृजेश कुमार, सहायक आयुक्त (औषधि)/औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी (विक्रय), कार्यालय आयुक्त, लखनऊ मण्डल, लखनऊ के निर्देश में संयुक्त टीम के साथ श्रीमती स्वागतिका घोष, औषधि निरीक्षक, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, जनपद हरदोई तथा थाना कासिमपुर जनपद हरदोई के पुलिस बल के साथ छापे की कार्यवाही सम्पादित की गयी। कार्यवाही के दौरान खोया, पनीर व्यापारी छोटे लाल पुत्र श्री केशरी निवासी-जकशरवापुर, बरगावं, बेहनदेर, हरदोई, के घर के अन्दर से संदिग्ध ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन भारी मात्रा में बरामद हुई जिसमें से संदिग्धकता के आधार 01 नमूना संग्रहीत कर जांच एवं विश्लेषण हेतु राजकीय जनविश्लेषक प्रयोगशाला भेजा गया है उक्त नमूनें की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम-1940 व नियमावली 1945 प्राविधानों के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी#
No comments