Breaking News

#हरदोई:- शाहाबाद- बंद घर से नगदी सहित लाखों की चोरी, अज्ञात पर रिपोर्ट#


#हरदोई:- शाहाबाद- बंद घर से नगदी सहित लाखों की चोरी, अज्ञात पर रिपोर्ट#

#हरदोई: शाहाबाद- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नगला गणेश में विवाह समारोह में जाने से बंद घर में अज्ञात चोरों ने नगदी सहित लाखों रुपए के जेवर पर हाथ साफ कर दिए।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की है#

#हरदोई: पीड़ित राजपाल पुत्र रोशन लाल के अनुसार 9 मई को वह परिवार सहित रिश्तेदारी में विवाह समारोह में गए थे। रात में दस के करीब गांव निवासी राजेश पुत्र श्री राम ने उससे घर में कौन कौन है इसकी जानकारी ली थी।उसी रात उसके घर में चोरी हो गई। चोर उसके घर से एक लाख पच्चीस हजार रूपए नगद, उसकी बहू के गले का हार सोने का, एक जोड़ी झाले, सोने की नथनी, मांग बेंदी, बेहसर, पाजेब, कमर बिछुआ, हथफूल,पांच जोड़ी बिछिया, उसकी पत्नी के कुंडल, चेन, बहन की दो जंजीर, मां के कान के बुंदे, दो जंजीर, दो अंगूठी चांदी की और 35 साड़ी चोरी कर ले गए#

#पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है#

No comments