#हरदोई:- टोडरपुर- चोरों के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल#
#हरदोई:- टोडरपुर- चोरों के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल#
#हरदोई:- बेहटा- टोडरपुर- सोमवार की रात बंद पड़े मकान में अज्ञात चोर ने ताला तोडकर 4 लाख रुपए केजेवर और अन्य सामान की चोरी कर ली पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है#
#ग्राम राम नगरिया निवासी राजेश पुत्र मनोहर ने बताया 11मई को वह अपनी पत्नी रामा देवी और बच्चों के साथ ससुराल ग्राम टिकराथाना कोतवाली देहात में साले की लड़की की शादी में गए थे घर को ताला डालकर बंद कर दिया था 12मई की रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर कमरे में रखे बक्से और अलमारी की तिजोरी में रखे एक सोने का हार 4सोने की चूड़ी 3अंगूठी, एक नथनी एक चेन एक मांगवेदी , एक जोड़ी चांदी का हाथफूल, एक जोड़ी पायल बेदा के बर्तन 30हजार रूपये की साड़िया, 20हजार रुपए नगद चुरा ले गए 13मई सुबह 7बजे पड़ोस में रह रहे भाई राकेश ने ताला टूटने की सूचना फोन पर दी घर आकर देखा तो जेवर सहित अन्य सामान गायब मिला#
#पुलिस मामले की जांच में जुटी है#
#इससे पहले 15 दिन पूर्व यासीनपुर चौराहे के पास दुकान में चोरी हुई थी अभी तक पुलिस उसका खुलासा नहीं कर सकीं#
#पुलिस व चोरों के बीच लुका छुपी का खेल जारी है एक तरफ पुलिस रात्रि गश्त का दावा कर रही है दूसरी तरफ ग्रामीण वासी चोरी की घटनाओं से परेशान है#
#स्थानी थाना क्षेत्र मैं 15 दिन के भीतर यासीनपुर चौराहे पर दुकान में चोरी हो गई थी जिसका पुलिस ने अभी तक खुलासा नहीं कर पाया था तब तक दूसरी चोरी रामनगरिया मैं मकान में हो गई#
No comments