#हरदोई:- सत्संग और गुरु पूजा के साथ मनाया गया श्रीश्री रविशंकर का जन्मदिन#
#हरदोई:- सत्संग और गुरु पूजा के साथ मनाया गया श्रीश्री रविशंकर का जन्मदिन#
#साधना सत्र में ब्लॉक प्रमुख कुशी बाजपेई ने दिया प्रेम, सौहार्द का संदेश, ध्यान, प्रणायाम को बताया बेहद जरूरी#
#हरदोई: गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी के जन्मोत्सव पर ब्लॉक सभागार पिहानी में सामूहिक साधना सत्र किया गया। साधना में मुख्य वक्ता के तौर पर ब्लॉक प्रमुख कुशी वाजपेई ने प्रेम और सौहार्द का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि परमात्मा को जानने के लिए अंतरात्मा से प्रेम करें। कुशी बाजपेई ने सुदर्शन क्रिया का अभ्यास करने की सलाह दी। कहा कि ध्यान, प्रणायाम अपनी आत्मा को जानने, खुद को पहचानने का साधन है। दिनचर्या में इनके लिए सिर्फ २० मिनट दें, सब कुछ पा जाएंगे। जब सत्व की वृद्घि होती है तो सजगता, ज्ञान, बुद्घि, प्रसन्नता, आनंद, समता, शांतता इन सब की जीवन में वृद्घि होती है। जब रजस की वृद्घि होती है तो अशांतता, इच्छा और तृष्णा की शुरुआत होती है।यह कुछ हद तक अपने साथ दु:ख को भी लाती है। जब तमो गुण बढ़ता है तो उदासी, निद्रा, आलस, निरुत्साह आता है। जीवन में यह तीन गुण चलते रहते हैं। एक ही दिन में कुछ समय आप महसूस करते हैं कि सत्व गुण बढ़ गया है या किसी प्रहर में तमो गुण और किसी समय में रजो गुण बढ़ गया है। इस मौके पर पत्रकार नवनीत बाजपेई ,पत्रकार सोनू अवस्थी, अखिलेश बाजपेई रामदास कुशवाह जमुही, अनुज शुक्ला, संजेश, नगर पालिका परिषद के अश्वनी बाजपेई, अजत बाजपेई, अनुज दीक्षित, अमन गुप्ता सहित कई लोग मौजूद रहे#
No comments