Breaking News

#हरदोई:- शाहाबाद- विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप, रिपोर्ट दर्ज#


#हरदोई:- शाहाबाद- विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप, रिपोर्ट दर्ज#

#हरदोई: शाहाबाद- कोतवाली क्षेत्र के अल्लाहपुर इब्नेजई निवासी विवाहिता ने ससुर और उसके पुत्रों पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई है।पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है#

#प्राप्त विवरण में विवाहिता  गुलफिशा पत्नी इमरान के अनुसार उसका विवाह एक वर्ष पूर्व हुआ था।उसके पिता ने हैसियत से ज्यादा दहेज दिया था।लेकिन उसके ससुर वसी अहमद,जेठ गुलजार, देवर उस्मान और ननद गुलशन अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपए की मांग को लेकर उसे आए दिन प्रताड़ित करते हैं। दो मई को सुबह दस बजे विपक्षियों ने एक राय होकर अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसे मारपीट कर घायल कर दिया।उसका पति इमरान उसे बचाने आया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की#

#पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है#

No comments