Breaking News

#हरदोई:- ज्येष्ठ के दूसरे बड़े मंगल पर जगह जगह हुआ विशाल भंडारे का आयोजन#


#हरदोई:- ज्येष्ठ के दूसरे बड़े मंगल पर जगह जगह हुआ विशाल भंडारे का आयोजन#

#हरदोई: ज्येष्ठ मास के बड़े मंगल को संडीला तहसील में जगह जगह विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भक्तों ने घरों व मंदिरों में बजरंगी बली की पूजा अर्चना करने के साथ ही उनको फल,मिष्ठान का भोग लगाया। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया। बड़े मंगल पर दान-पुण्य के महत्व को ध्यान में रखकर जगह-जगह शरबत वितरण, भंडारा कराया गया#

#इसी क्रम में कई जगहे लोगों नें मिलकर विशाल भंडारे का आयोजन किया#

#वंही पुरानी तहसील के एडवोकेट राजेंद्र गुप्ता उर्फ रानू,एडवोकेट पंकज त्रिपाठी व राजेश यादव ने स्वयं ही भंडारे में सारी व्यवस्थाओं को देखा और आए हुए लोगों का को भोजन कराया। लोगों को भंडारे में पूड़ी सब्जी का प्रसाद खिला रहे थे और सड़क से गुजरने वाले लोगों को भीषण गर्मी में राहत देने के लिए ठंडा पानी पिला रहे थे। भोजन कराने और पानी पिलाने को लेकर राहगीरों ने वकीलों की सराहना की। भंडारा सुबह से शुरू होकर शाम तक चला, जिसमें सैकड़ों लोगों को प्रसाद के रूप में पूड़ी सब्जी और बूंदी वितरित की गई#

No comments