Breaking News

#हरदोई:- कछौना- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना के सम्मान में कस्बे में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन#


#हरदोई:- कछौना- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना के सम्मान में कस्बे में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन#

#हरदोई: कछौना- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना के सम्मान में विधायक रामपाल वर्मा के नेतृत्व में नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें सैनिकों के सम्मान के नारे लगाए गए, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। इस यात्रा में नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि, व्यापार मंडल पदाधिकारी, व्यापारी, शिक्षक समाज, सभासद, प्रबुद्धजनों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। यह यात्रा कछौना के श्री जानकी प्रसाद इंटर कॉलेज कछौना पतसेनी से ब्लॉक संसाधन केंद्र कछौना में स्थित शहीद स्तंभ पर समापन हुई। पूरा नगर देशभक्तिमय हो गया। विधायक रामपाल वर्मा ने कहा तिरंगा यात्रा का उद्देश्य देश की सेना का सम्मान व मनोबल बढ़ाने के लिए और लोगों में एकता अखंडता की भावना को मजबूत करना है।जाति, पांति, धर्म, वैचारिक मतभेद से ऊपर देश की अखंडता है। देश सुरक्षित है, तभी हम सब सुरक्षित हैं। हमारे वीर जवानों ने अपने पराक्रम से पाकिस्तान को 24 घंटे में धूल फंका दी। उनके शौर्य पराक्रम को देश कभी नहीं भूल सकता है#

#इस अवसर पर युवा नेता संचित अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष मयंक सिंह, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष नवीन पटेल, व्यापार मंडल अध्यक्ष रवि गुप्ता, नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि गणेश शुक्ला, सर्व वैश्य समाज के अध्यक्ष तुलसी गुप्ता, प्रधानगण आलोक कुमार उर्फ विपिन भैया, गौतम कनौजिया, शिवम मिश्रा, अखिल विद्यार्थी परिषद नगर अध्यक्ष योगेश सिंह की टीम, सभासद गण सहित नगरवासी, व्यापारी, शिक्षक, डॉ० शिवराज सिंह पटेल, प्रधानगण सहित प्रबुद्धजनों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया#

No comments