Breaking News

#हरदोई:- पाली- पब्लिक शिक्षा निकेतन में पांच दिवसीय समर कैंप का शानदार आगाज, बच्चों की रचनात्मकता को मिलेगा मंच#


#हरदोई:- पाली- पब्लिक शिक्षा निकेतन में पांच दिवसीय समर कैंप का शानदार आगाज, बच्चों की रचनात्मकता को मिलेगा मंच#

#हरदोई: पाली- पब्लिक शिक्षा निकेतन विद्यालय में बच्चों की प्रतिभा को निखारने और पढ़ाई को रोचक बनाने के उद्देश्य से पांच दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ हो गया। समर कैम्प 15 मई से शुरु होकर 20 मई तक चलेगा जिसमें छात्र छात्राएं विभिन्न प्रकार के स्किल को सीखेंगे 20 मई को योग पूर्वाभ्यास के साथ इस समर कैम्प का समापन होगा#

#विद्यालय के प्रधानाचार्य सुबोध रंजन गुप्ता ने बताया कि समर कैंप के माध्यम से बच्चों को उनकी रुचियों के अनुसार विभिन्न गतिविधियों जैसे मेहंदी, डांस, क्राफ्ट, ड्राइंग, पेंटिंग आदि सिखाई जाएंगी। इससे बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें निखारने का अवसर मिलेगा। आपको बता दें कि विद्यालय हर वर्ष समर कैंप आयोजित करता है, ताकि छात्र-छात्राओं को अध्ययन के साथ-साथ रचनात्मक गतिविधियों में भी भाग लेने का अवसर मिले। इस बार भी छात्र उत्साह के साथ इसमें भाग ले रहे हैं और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं#

#समर कैम्प में विद्यालय के शिक्षक सुनील शुक्ल,दिलीप दीक्षित, कृष्णमुरारी पाण्डेय,सुषमा शुक्ला, गिरीश मिश्रा, शिवकांत मिश्रा, राजीव पाण्डेय, सूरज दीक्षित, स्नेह गुप्ता,अभय सिंह, कुशाग्र गुप्ता आदि के साथ साथ छात्र छात्राएं मौजूद रहे#

No comments