Breaking News

#हरदोई:- शाहाबाद- चोरी की बाइक सहित चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल#


#हरदोई:- शाहाबाद- चोरी की बाइक सहित चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल#

#हरदोई: शाहाबाद- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अल्लाहपुर इब्नेजई से एक माह पूर्व दरवाजे पर खड़ी बाइक अज्ञात चोर द्वारा चुराए जाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने चोरी की बाइक सहित चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है#

#प्राप्त विवरण में 28 मार्च को रमेश पुत्र रग्धा निवासी मोहल्ला अल्हापुर द्वारा थाना शाहाबाद पर तहरीर दी गयी कि अज्ञात चोर द्वारा उसके घर के बाहर खडी उनकी मोटरसाइकिल को चोरी कर लिया गया है। इस संबंध में पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना शाहाबाद पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्धनृ दर्ज कर बाइक की तलाश शुरू कर दी थी#

#थाना शाहाबाद के उपनिरीक्षक लाखन सिंह, अनिल कुमार और पुलिस बल द्वारा उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित प्रकाश में आये आरोपी अशोक कुमार पुत्र राजाराम निवासी ग्राम मोहनपुरवा थाना हरियावां को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया है#

No comments