Breaking News

  

#हरदोई:- शाहाबाद- सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 साल के उपलक्ष्य में ब्लॉक सभागार में कार्यशाला का हुआ आयोजन#


#हरदोई:- शाहाबाद- सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 साल के उपलक्ष्य में ब्लॉक सभागार में कार्यशाला का हुआ आयोजन#

#हरदोई: शाहाबाद- शनिवार क़ो भारतीय जनता पार्टी द्वारा ब्लॉक सभागार में विकसित भारत का अमृत काल सेवा,सुशासन और गरीब कल्याण के 11 साल के उपलक्ष्य में उधरनपुर मंडल की संकल्प सभा क़ो जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने सम्बोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की अभूतपूर्व प्रगति, नीति-निर्माण की पारदर्शिता, सुशासन एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक विवेचना कर कहा कि यह 11 वर्ष मात्र शासन के नहीं, बल्कि भारत के पुनरुत्थान के वर्ष रहे हैं।जिसमें आज भारत विश्व में आर्थिक, सामरिक और सांस्कृतिक रूप में अग्रणीय देशों में शुमार है। कार्यक्रम में बिशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्रा ने कहा देश में राष्ट्रीय सोच की मोदी सरकार लगातार गरीब कल्याण एवं सेवा सुशासन का कार्य कर रही है जिस से आम जनता को इसका लाभ मिल रहा है साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के जनपयोगी कार्यों को जन-जन पहुंचाकर इसका लाभ आमजनता को दिलवाना है। भाजपा जिला महामंत्री सत्येंद्र कुमार राजपूत ने कार्यक्रम क़ो सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार गरीब कल्याण के लिए तत्पर है तथा उनके लिए अनेक योजनाओं का संचालन कर रही है। जिससे कि आम जनता को इसका लाभ मिल रहा है। उन्होंने आगामी कार्यक्रमों के बारे में चर्चा कर कहा कि कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम को मंडल,शक्ति केंद्र, और बूथ स्तर तक करने हैं। जिससे कि विकास योजनाओं का लाभ निचले स्तर तक पहुंचे। हरदोई केन ग्रोवर्स सोसायटी के चेयरमैन रंजीत सिंह ने सरकार की उपलब्धियां पर चर्चा करते हुए कहा कि आज विकास जन जन के द्वार पहुंच रहा है एवं इसका लाभ आम जनता को मिला है । उन्होंने कहा कि सड़क ,पानी, बिजली, स्वस्थ , शिक्षा ,खाद्यान्न के साथ साथ केंद्र और राज्य की अनेकों योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है। कार्यक्रम के समापन पर निवर्तमान मंडल अध्यक्ष देवराज सिंह ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया तथा कार्यशाला की समापन की घोषणा की। कार्यक्रम में मंडल महामंत्री हरिओम कुशवाहा, जिला पंचायत सदस्य लालाराम राजपूत सहित कार्यकर्ता एवं पार्टी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे#

No comments