#हरदोई:- पिहानी- पुलिस ने 14 स्थानों पर नाके लगाकर की 556 वाहनों की जांच, रात को सड़क पर उतरी पुलिस, सुबह 5:00 बजे तक कानों में गूंजते रहे पुलिस के हूटर#
#हरदोई:- पिहानी- पुलिस ने 14 स्थानों पर नाके लगाकर की 556 वाहनों की जांच, रात को सड़क पर उतरी पुलिस, सुबह 5:00 बजे तक कानों में गूंजते रहे पुलिस के हूटर#
#हरदोई: पिहानी- पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन के आदेश पर शनिवार की रात गस्त के तहत पुलिस टीम ने 14 स्थानों पर नाकेबंदी कर 556 वाहनों की जांच की। यह अभियान रात्रि 10 बजे से सुबह 05 बजे तक चला#
#इस दौरान कोतवाल विद्यासागर पाल सहित और कर्मचारियों ने अपने-अपने इलाकों में गश्त की। साथ ही 34 पुलिस कर्मचारियों ने 14 विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की और चार स्थानों पर पैदल गश्त की गई। नाइट डोमिनेशन के दौरान महिला पुलिस ने भी गश्त व नाकाबंदी की। इसके साथ ही जाने खेड़ा चौकी के अंतर्गतहोटल, ढाबों व अन्य ठहरने वाले स्थानों तथा बैंक एटीएम की भी जांच की। इस रात्रि नाइट डोमिनेशन अभियान के दौरान पुलिस ने कुल 556 वाहनों की जांच की। इनमें से 187 दोपहिया, 161 चारपहिया, 52 हल्के वाहन, 56 भारी वाहनों 100 कारों की जांच की#
#कोतवाल विद्यासागर पाल ने बताया कि पुलिस द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए इस तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि कोई भी आम नागरिक बिना किसी डर व झिझक के किसी भी समय पुलिस सहायता के लिए संबंधित थानों व चौकी व जिला पुलिस कंट्रोल रूम या डायल 112 पर सूचना दे सकता है#
No comments