Breaking News

#हरदोई:- पाली- कैम्प लगाकर की वसूली,35 बकायेदारों के कटे गए कनेक्शन#


#हरदोई:- पाली- कैम्प लगाकर की वसूली,35 बकायेदारों के कटे गए कनेक्शन#

#हरदोई: पाली- नगर के पावर हाउस पर शुक्रवार को बिजली विभाग के अधिकारियों ने कैंप लगाकर बिजली उपभोक्ताओं से बिल जमा किए गए साथ ही उपभोक्ताओं ने अपनी समस्याएं  रखी  अधिकारियों ने उनकी समस्याओं को सुनकर मौके पर ही समाधान किया वही जेई सुखपाल ने बताया एसडीओ शशांक मौर्य के नेतृत्व में नगर में कैंप लगाया गया जिसमें बिजली उपभोक्ताओं ने 170000 बकाया बिल जमा किए गए जिन उपभोक्ताओं पर बिजली बिल काफी दिनों से बकाया चल रहे थे उन्हें चिन्हित कर 35 कनेक्शन काटे गए वहीं 17 कनेक्शन धारकों ने बिलों  में गड़बड़ी होने की शिकायत की अधिकारियों ने उनकी शिकायत सुनकर मौके पर ही उनकी शिकायत का निस्तारण कर दिया वहीं जेई सुखपाल ने बताया बिजली की चेकिंग समय-समय पर की जाती रहेगी साथ ही उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा समय पर अपना बिल जमा करें विभाग द्वारा कार्रवाई से बचें इस मौके पर सुशील फैजान एजाज मसूद अमरपाल अजीत बाजपेई आदि लोग मौजूद रहे#

No comments