#हरदोई:- बेनीगंज- बृहद वृक्षारोपण अभियान हेतु तैयारियां तेज, किया गया निरीक्षण#


#हरदोई:- बेनीगंज- बृहद वृक्षारोपण अभियान हेतु तैयारियां तेज, किया गया निरीक्षण#


#हरदोई:- बेनीगंज- बृहद वृक्षारोपण अभियान हेतु तैयारियां तेज, किया गया निरीक्षण#

#हरदोई: बेनीगंज- विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सरकार के मनसा अनुरूप वृहद वृक्षारोपण अभियान का कार्यक्रम चलाए जाने के उपलक्ष में उच्च अधिकारियों द्वारा वन नर्सरी का निरीक्षण किया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वन क्षेत्राधिकारी कछौना विनय सिंह जादौन ने जानकारी देते हुए बताया कि एपीसीसीएफ/नोडल अधिकारी राम कुमार वन जिलाधिकारी सीतांशु पांडेय व एसडीओ संडीला डॉ अर्चना रावत द्वारा 13 जून 2025 को कछौना रेंज अंतर्गत कटियामऊ वन ब्लॉक में 2025 के बृहद वृक्षारोपण अभियान हेतु अग्रिम मृदा कार्य तथा कामीपुर एवं रेंज परिसर पौधशाला का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिए गए। ध्यातव्य है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप इस वर्ष भी 35 करोड़ वृहद वृक्षारोपण कार्य किया जाना है। जिसके लिए तैयारियां जोरों से चल रही हैं, ताकि इस अभियान को सफल बनाया जा सके। इस हेतु अग्रिम मृदा कार्य व नर्सरी में पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं#

#इस निरीक्षण अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी विनय सिंह जादौन सहित डिप्टी रेंजर सुशील कुमार श्रीवास्तव एवं समस्त वन रेंज स्टॉफ उपस्थित रहा#

No comments