Breaking News

#हरदोई:- समस्त कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण गुणवत्ता एवं पारदर्शिता के पूर्ण कराये/ डीएम#


#हरदोई:- समस्त कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण गुणवत्ता एवं पारदर्शिता के पूर्ण कराये/ डीएम#

#हरदोई: जिलाधिकारी अनुनय झा ने आज स्थानीय जीआईसी कालेज के परिसर में संचालित अनुसूचति जाति बालक छात्रावास निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये भवन मरम्मत के साथ ड्रेन एवं इंटर लॉकिंग, चारदिवारी का निर्माण एवं विद्युत कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण गुणवत्ता एवं पारदर्शिता के साथ पूर्ण कराये और बालकों के आने-जाने वाला मार्ग, मुख्य संपर्क मार्ग से जोड़ा जाये। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी न्ययिक प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी एवं जिला विद्यालय निरीक्षण बाल मुकुन्द तथा समाज कल्याण अधिकारी रमाकान्त एवं कार्यदायी संस्थी सिडिको के अधिकारी, सूचना विभाग के नवीन कुमार आदि उपस्थित रहें#

No comments